CG ब्रेकिंग: घाटी के पास बड़े नाले में गिरी 50 यात्रियों से भरी बस... 25 लोग घायल.....
Bus filled with 50 passengers fell into drain near valley, 25 people injured




Chhattisgarh News
कवर्धा। 50 यात्रियों से भरी बस घाटी के पास बड़ी नाला में गिर गई। 25 लोग घायल हुए। बस रेंगाखर से कवर्धा जा रही थी। कवर्धा जिले के झलमला थाना क्षेत्र में हादसा हुआ। राहत ये रही की किसी को गंभीर चोटे नहीं आई है और किसी की मौत नहीं हुई है।
झलमला में रेंगाखर से कवर्धा जाने वाली जय भोरमदेव बस cg 09f 0322 बस झलमला धरा जोड़ी घाटी के पास बड़ी नाला में गिर गई है। बस में 50 यात्री। 25 लोग घायल हुए। जिसमे 15 घायल व्यक्तियों को रेंगाखार व 10 घायल व्यक्तियों को झलमला सामुदायिक उप स्वास्थ्य केंद्र भेजे गए। राहत की बात ये रही की किसी भी यात्री मौत नही हुई। किसी को गंभीर चोटे नहीं आई है।