CG - 34 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह : यातायात जागरूकता के विषय पर सभी स्कूल के बच्चों ने अपनी - अपनी प्रस्तुति दी...




जगदलपुर : आज दिनांक को 34 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के दिशा निर्देशन में पुलिस लाइन जगदलपुर स्थित जिम हॉल में विभिन्न स्कूलों से आये हुए बच्चों का नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता आयोजित किया गया, जिसमे यातायात जागरूकता के विषय पर सभी स्कूल के बच्चों ने अपनी अपनी प्रस्तुति दी।
इस प्रतियोगिता में बालविहार स्कूल ,सेंट जेवियर स्कूल ,बस्तर हाई स्कूल,शहीद भगत सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल महारानी लक्ष्मीबाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 , महारानी माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2, के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
विद्यार्थीयों के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो को यातायात नियमों का पालन करने तथा सड़क पर चलते समय जीवन को जोखिम में ना डालने व सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने संदेश दिया गया।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग ,उप पुलिस अधीक्षक संतोष जैन ,उप पुलिस अधीक्षक सुश्री दीपमाला कुर्रे ,यातायात प्रभारी अभिजीत भदौरिया ,निरीक्षक राजकुमारी कामडे एएसआई परिमल दास मनीष मूलचंदानी के अलावा यातायात विभाग व स्कूल विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।