पेड़ में लटकता मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस।




लखनपुर सितेश सिरदार:–मामला लखनपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम लोसगी के आश्रित जामझोर के जंगल में साल(सरई)पेड़ में एक अज्ञात व्यक्ति का शव फांसी में लटका हुआ मिला जानकारी के मुताबिक 28 मई दिन शनिवार को सरपंच के द्वारा थाना में सूचना दी गई की जंगल में किसी अज्ञात व्यक्ति का शव फांसी पर लटका हुआ है, वही लखनपुर पुलिस स्टॉफ के साथ वहां पहुंचकर शव को उतरवाकर लखनपुर के पोस्टमार्टम घर में लाकर रखा गया तथा आसपास के गांवों में फोटो भेज कर पता करवाया गया लेकिन मृतक कहां का है और कैसे हुआ इसका पता नही चला है और जांच में लखनपुर पुलिस जुटी हुई है दिन रविवार 29 मई तक मृतक के परिजनों का पता नहीं चलने पर पुलिस के द्वारा मृतक का पोस्टमार्टम कराकर नगर पंचायत से संपर्क कर जेसीबी मंगवा कर मृतक का दफन सरपंच उप सरपंच सचिव के उपस्थिति में करवाया गया है पोस्टमार्टम की रिपोर्ट अभी तक नहीं आ पाई है जिससे हत्या या आत्महत्या का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है गले के निशान को देखकर ग्रामीणों व पुलिस का यही कहना है कि मृतक के द्वारा आत्महत्या की होगी तथा पुलिस जांच में जुटी हुई है।