CG में भीषण सड़क हादसा, 3 लोगों की मौत:बाइक सवार युवकों की पुल से हुई टक्कर, तीनों की मौके पर ही चली गई जान.... मौके पर पहुंची पुलिस...

Horrific road accident in CG, 3 people died: Bike riding youth collided with a bridge, all three lost their lives on the spot... Police reached the spot...

CG में भीषण सड़क हादसा, 3 लोगों की मौत:बाइक सवार युवकों की पुल से हुई टक्कर, तीनों की मौके पर ही चली गई जान.... मौके पर पहुंची पुलिस...
CG में भीषण सड़क हादसा, 3 लोगों की मौत:बाइक सवार युवकों की पुल से हुई टक्कर, तीनों की मौके पर ही चली गई जान.... मौके पर पहुंची पुलिस...

छत्तीसगढ़ के धमतरी से बड़ी खबर निकाल के आ रही...जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में बाईक सवार तीन युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, बताया जा रहा है कि बाईक सवार युवकों का बाईक पुल से टकरा गए जिसके बाद तीनों युवक नहर में जा गिरे जिससे तीनों की मौत हो गई...

आपको बता दें कि घटना सिहावा थाना इलाके के सांकरा से भोथली मार्ग के बीच नहर में बने पुल के पास के ही,जहां सांकरा की तरफ आ रहे बाईक सवार तीन युवकों की बाईक पुल के किनारे से टकरा गई,जिसके बाद तीनों नहर में जा गिरे इस हादसे में तीनों युवकों की मौत हो गई...इधर मामले की सूचना मिलते ही सिहावा थाना प्रभारी सहित टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है, फिरहाल बाइक सवार मृतक युवकों के बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है,पुलिस मृतकों की पतासाजी में जुट गई है।