आप पार्टी का 22 जनवरी को कार्यकर्ता सवांद कार्यक्रम सफल करने हेतु बस्तर जिले के कार्यकर्ताओ के साथ हुवा बैठक सभी को बाटी गईं जिम्मेदारी : नरेन्द्र भवानी




आप पार्टी का 22 जनवरी को कार्यकर्ता सवांद कार्यक्रम सफल करने हेतु बस्तर जिले के कार्यकर्ताओ के साथ हुवा बैठक सभी को बाटी गईं जिम्मेदारी : नरेन्द्र भवानी
बस्तर / जगदलपुर : मामले मे जानकारी देते हुवे आम आदमी पार्टी के बस्तर जिलाध्यक्ष नरेन्द्र भवानी ने बताया की बस्तर जिले के समस्त कार्यकर्ताओ के साथ जागदलपुर के मंडी प्रांगण मे बैठक कर 22 जनवरी को प्रदेश प्रभारी श्री संजीव झा जी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री कोमल उपेंडी जी का आगमन बस्तर जिला जगदलपुर मे होगा कार्यकर्ता सवांद कार्यक्रम हेतु जिसे सफल करने हेतु सभी पार्टी परिवार के साथियों कार्यभार दिया गया !
वही पार्टी के वरिष्ठ नेता नवनीत सराठे ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुवे काहा की 22 जनवरी को सुबह 11:00 बजे कुम्हारपारा चौक एयरपोट मे बस्तर विधानसभा के नेताओ द्वारा स्वागत कर सड़क मार्ग से कोतवाली स्टेट बैंक चौक मे स्वागत द्वारा चित्रकोट विधानसभा के नेताओ द्वारा स्वागत होगा एवं गोलबाजार होते हुवे मितालीन चौक स्वागत द्वारा जगदलपुर विधानसभा के समस्त नेताओ द्वारा स्वागत होगा उसके बाद माई दंतेश्वरी का मंदिर मे दर्शन तत्पश्चात सिरासार भवन मे कार्यकर्ता सवांद कार्यक्रम कर नेताओ द्वारा कार्यकर्ताओ मे जोश भर आगामी चुनाव का आगाज होगा उसके बाद विश्राम गृह जगदलपुर मे पत्रवार्ता एवं संध्या समय से ही विभिन्न सामाजिक संघठनो के नेतृत्व करताओ का मुलाक़ात कार्यक्रम होगा !
जहां मुख्य रूप से उपस्थित : नरेन्द्र भवानी बस्तर जिलाध्यक्ष, जगमोहन बघेल बस्तर जिला सचिव, नवनीत सराठे, चन्द्रिका सिंह, श्याम लाल सोनी, शिवा स्वर्णकार, आरती पटनायक, फूलमती कुड़ियाम, शुभम सिंह, इस्माइल कश्यप, चाँद राव, खीरपति भारती, सूर्यपाल शर्मा, मोहसिन खान, धीरज जैन, संतोष विस्वास, ईश्वर कश्यप, एवं अन्य साथी उपस्थित रहे !