CG छत्रपति शिवा महाराज रक्तवीर मंच के प्रदेश अध्यक्ष माधव राम  साहू  के जन्मदिवस पर जितेन्द्र साहू ने किया 32 वा रक्तदान...

CG छत्रपति शिवा महाराज रक्तवीर मंच के प्रदेश अध्यक्ष माधव राम  साहू  के जन्मदिवस पर जितेन्द्र साहू ने किया 32 वा रक्तदान...
CG छत्रपति शिवा महाराज रक्तवीर मंच के प्रदेश अध्यक्ष माधव राम  साहू  के जन्मदिवस पर जितेन्द्र साहू ने किया 32 वा रक्तदान...

छत्रपति शिवा महाराज रक्तवीर मंच के प्रदेश अध्यक्ष माधव राम  साहू  के जन्मदिवस पर जितेन्द्र साहू ने किया 32 वा रक्तदान


राजनंदगांव : छत्तीसगढ़ में सबसे सर्वाधिक रक्तदान शिविर आयोजित करने वाली संस्था छात्र युवा मंच विंग के छत्रपति शिवाजी महाराज रक्तवीर मंच के प्रदेश अध्यक्ष माधव साहू जी के जन्मदिवस के अवसर भाई जितेन्द्र साहू ने अपना 32वा रक्तदान AB+ रक्तदान किया।

प्रदेश अध्यक्ष माधव साहू ने बताया कि प्रतिवर्ष अपना जन्मदिवस रक्तदान करके व रक्तदान  शिविर आयोजित कर सकारात्मक व रचनात्मक रूप से मनाते हैं जिससे कि  समाज को अच्छे कार्य के लिए प्रेरित  किया जा सके व रक्तदान के प्रति जागरूक करने का कार्य संगठन द्वारा किया जाता हैं।

छात्र युवा मंच संगठन द्वारा 79 रक्तदान शिविर आयोजित किया जा चुका है माधव राम  साहू स्वयं 23 बार रक्तदान कर चुके हैं रक्त ग्रुप A+ हैं अंतिम बार 12 जुलाई 2023 को शंकरपुर रक्तदान।
 
शिविर में रक्तदान किया था  सिर्फ 2 माह हुआ है इस कारण वह अपने जन्मदिवस पर रक्तदान नही कर पाया पर छात्र युवा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री जितेन्द्र साहू ने रक्तदान कर अपना अमूल्य रक्त अनजान मरीज को दान कर दिया यही छोटे छोटे प्रयास से ही रक्त की कमी को दूर करने व रक्त दान के प्रति लोगो की मानसिकता को बदलने की   कोशिश छात्र युवा मंच संगठन द्वारा निरंतर किया जा रहा है।

रक्तदान को जनअभियान बनाने के उद्देश्य को लेकर छात्र युवा मंच के प्रत्येक सदस्य व पदाधिकारी विभिन्न स्थानों में रक्तदान आयोजीत कर जागरूक करने का कार्य संगठन द्वारा जा रहा है।

रक्तदान करते समय छात्र युवा मंच प्रदेश आयोजक  नागेश यदु  ,मार्गदर्शक भोला यदु ,प्रदेश उपाध्यक्ष जितेन्द्र साहू ,प्रदेश महामंत्री भागवत वर्मा  छात्र युवा मंच विंग्स छत्रपति शिवा महाराज रक्तवीर मंच के प्रदेश अध्यक्ष  माधव  राम साहू   एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।