मोदी के नौ वर्ष सेवा,सुशासन और ग़रीब कल्याण को समर्पित - संजय पाण्डेय 

मोदी के नौ वर्ष सेवा,सुशासन और ग़रीब कल्याण को समर्पित - संजय पाण्डेय 
मोदी के नौ वर्ष सेवा,सुशासन और ग़रीब कल्याण को समर्पित - संजय पाण्डेय 
केंद्र की योजनाएं गरीब कल्याण के लिए -- सुरेश गुप्ता
 
मोदी के नौ वर्ष सेवा,सुशासन और ग़रीब कल्याण को समर्पित - संजय पाण्डेय 
  
जगदलपुर। महा जनसंपर्क अभियान  कार्यक्रम के अंतर्गत जगदलपुर नगर  के विभिन्न  वार्ड एवं बूथ में  संपर्क कार्यक्रम किया जा रहा है  । केंद्र सरकार के  9 वर्ष  होने पर इसी क्रम में  भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा  केंद्र  सरकार की योजना - सेवा  सुशासन - गरीब कल्याण के लिए समर्पित है  कि, जानकारी आमजन को दी जा रही है ।केंद्र की योजना के लाभार्थियों से मिलकर योजना के लाभ पर भी चर्चा की जा रही है ।
 
 
लाभार्थियों द्वारा आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के जन कल्याणकारी योजना का लाभ  जो उन्हें मिला रहा है उसके लिए  प्रधानमंत्री को धन्यवाद भी ज्ञापित कर रहे हैं  । जगदलपुर नगर मंडल के अंतर्गत प्रतिदिन घर घर भाजपा के कार्यकर्ता पहुंचकर संपर्क कर योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं। साथ ही जनहित की योजनाओं जो केंद्र की है उसे राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा रोका जा रहा है यह भी आम जनता को बता रहे हैं एवं कांग्रेसी सरकार द्वारा जो वादा किया गया था उसे पूरा नहीं किया गया है उसे भी आम जनता को बताया जा रहा है ।
 
 
    नगर के महारानी बाग दंतेश्वरी वार्ड शांति नगर वार्ड गुरु घासीदास वार्ड डॉ एपीजे अब्दुल कलाम वार्ड,० मदन मोहन मालवीय, पंडित सुंदरलाल शर्मा वार्ड , विवेकानंद वार्ड मैं संपर्क कार्यक्रम किया गया है । शांति नगर शक्ति केंद्र के मदन मोहन मालवीय वार्ड बूथ क्रमांक 143  में महा जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम किया गया केंद्र की मोदी सरकार की योजना की जानकारी वार्ड में निवासरत मतदाताओं को दी गई एवं लाभार्थियों से मिलकर  केंद्रीय की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में चर्चा किया गया  योजनाओं के लाभार्थियों ने आदरणीय प्रधानमंत्री का धन्यवाद भी ज्ञापित किया ।
 
 
   नगर अध्यक्ष सुरेश गुप्ता नेता प्रतिपक्ष संजय पाण्डेय एवं शक्ति केंद्र से संतोष त्रिपाठी ,राजपाल कसेर,अभय दीक्षित,योगेश शुक्ला,मोतीराम बघेल  बूथ अध्यक्ष रवि शर्मा सतीश बाजपेई,योगेश,विक्रम यादव शुक्ला रोशन झा  अलका सेगर योगेश मिश्रा परेश ताटी अमित रामटेके शैलेश श्रीवास्तव, संतोष बाजपेई, शंकर राव, अजय बैरागी, गीता नाग, संतोष पांडे, मंजुला ध्रुव, मनोज ठाकुर, अनिमेष चौहान विद्या सिंह, लकी पटेल, बुधन, जीपी यादव, बिरासिनी बेहरा, मोती नेताम, प्रमिला, भोला, बलराम बर्मन शैलेंद्र बघेल, प्रेम यादव सूर्य भूषण सिंह  प्रभात  चौहान  लोकेश राव  चंकी पांडे जीतू वर्मा नंदकिशोर गुप्ता हरिराम महेश दास तारा खान गीता शर्मा मालती पांडे सुमन कुमारी अंजली शर्मा चंद्रकांति दास आदि  लवली   व अन्य बूथ के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।