RAJIM CRIME : युवक ने महिला को चाकू दिखाकर दी जान से मरने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार
RAJIM CRIME : राजिम। नवापारा पुलिस ने महिला को चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
RAJIM CRIME : राजिम। नवापारा पुलिस ने महिला को चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी राजिम से रायपुर जाने के लिए बस में बैठी महिला को चाकू दिखाकर धमकी दे रहा था, जिसकी शिकायत महिला ने नवापारा थाने में की।
नवापारा पुलिस के अनुसार पीड़िता ने थाने में आकर एक लिखित शिकायत दी कि पीड़िता राजिम से रायपुर जाने के लिए बस में बैठी थी कि नयापारा बस स्टैंड के पास बस पहुंचने पर आरोपी बस में चढ़ा और पीड़िता के बगल की सीट में जाकर बैठ गया। पुरानी बात को लेकर पीड़िता का हाथ पकड़कर बस से नीचे उतरने के लिए बोलने लगा और अपने पास रखें चाकू को दिखाकर डरा रहा था।
आरोपी पुराने प्रकरण को वापस ले लो कहकर महिला को जान से मारने की धमकी देने लगा। इस मामले के बाद पीड़िता के लिखित शिकायत पर थाना में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, व आरोपी श्याम कुमार उर्फ श्यामू साहू का पता तलाश उसके निवास शीतला पारा से गिरफ्तार किया गया।
Shristi Pandey
