CG- महिला विधायक के बेटे की मौत : दर्दनाक सड़क हादसे में घायल विधायक के बेटे की मौत…शोक की लहर…
महिला विधायक के बेटे की मौत




खैरागढ़ : धमतरी- कांकेर रोड में सडक़ दुर्घटना के चलते खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा का पुत्र बुरी तरह घायल हो गया था। जिसका उपचार रायपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था।
बताया जा रहा है कि विधायक यशोदा वर्मा का पुत्र प्रवीण वर्मा अपने दोस्त तथा ड्राईवर के साथ कार में किसी काम से जगदलपुर जा रहा था। इसी दौरान एक ट्रक को ओव्हरटेक के दौरान ड्राईवर को समाने का मोड़ नहीं दिखा और कार सीधे 10 फीट नीचे खाई में जा गिरी।
इस दौरान कार लगभग 4-5 बार पलटी जिसके कारण प्रवीण बुरी तरह घायल हो गया। घटना के बाद निजी एंबुलेंस की सहायता से प्रवीण सहित कार में सवार उसके मित्रों को रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां आज प्रवीण शर्मा का दुखद निधन हो गया।