CG:बेमेतरा पुलिस की अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही अवैध मादक पदार्थ गांजा 12 किलो के साथ चार युवक गिरफ्तार.. बेमेतरा सिटी कोतवाली को मिली बड़ी सफलता...दो आरोपी उडीसा...दो आरोपी दुर्ग जिला

CG:बेमेतरा पुलिस की अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही अवैध मादक पदार्थ गांजा 12 किलो के साथ चार युवक गिरफ्तार.. बेमेतरा सिटी कोतवाली को मिली बड़ी सफलता...दो आरोपी उडीसा...दो आरोपी दुर्ग जिला
CG:बेमेतरा पुलिस की अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही अवैध मादक पदार्थ गांजा 12 किलो के साथ चार युवक गिरफ्तार.. बेमेतरा सिटी कोतवाली को मिली बड़ी सफलता...दो आरोपी उडीसा...दो आरोपी दुर्ग जिला

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब,जुआ, सट्टा गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी के तहत थाना सिटी कोतवाली पुलिस एवं टेकनिकल टीम को पेट्रोलिंग के दौरान जरिये मुखबीर से सुचना मिला कि 04 व्यक्ति नया बस स्टैण्ड बेमेतरा सुलभ शौचालय के पास अपने-अपने बैग में अवैध रूप से गांजा बिक्री करने के लिये रखा हुआ है कि सूचना पर थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा एवं टेकनिकल टीम स्टाफ व गवाहो के साथ घटना स्थल पहुचकर घेराबंदी कर मौके पर रेड कार्यवाही किया गया। जहां चार आरोपियो के कब्जे से मादक  पदार्थ गांजा  जुमला  वजनी 12  किलो  ग्राम कीमती करीबन 1 लाख 20 हजार रूपये एवं पुरानी इस्तेमाली मोटर सायकल कीमती करीबन 60,000/- रूपये, कुल जुमला 1 लाख 80 हजार  रूपये को जप्त किया गया हैं। जिसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा का 01 प्रकरण दर्ज कर 04 आरोपियों के विरूद्ध 20 (ख) नारकोटिक एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं।
उक्त कार्यवाही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली बेमेतरा निरीक्षक अंबर सिंह भारद्वाज, सउनि ईतवारी डेहरे, सायबर सेल प्रभारी अरविंद शर्मा, प्रधान आरक्षक रामेश्वर मांडले, लोकेश सिंह,आरक्षक राजेन्द्र जायसवाल, लव कुमार यादव, चुरावन पाल, रामगोपाल निषाद, खेमलाल यादव एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।