बेड से गिर कर स्वान के टूटे हुए फिमर बोन का पिन डालकर सफलता पूर्वक जोड़ा गया :डॉ देवेन्द्र यादव

बेड से गिर कर स्वान के टूटे हुए फिमर बोन का पिन डालकर सफलता पूर्वक जोड़ा गया :डॉ देवेन्द्र यादव
बेड से गिर कर स्वान के टूटे हुए फिमर बोन का पिन डालकर सफलता पूर्वक जोड़ा गया :डॉ देवेन्द्र यादव

डॉ देवेन्द्र यादव के सक्रियता को देख अपने पालतू जानवरों का उपचार  अम्बिकापुर से लोग वाड्रफनगर पशु अस्प्ताल में कराने आ रहे है 

बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर पशु अस्पताल आजकल सुर्ख़ियो में है ... , आपको बता दू की पशु चिकित्सक डॉ देवेन्द्र यादव के द्वारा पशुओ के बेहतर इलाज के लिए उनके  उपचार संबधी सामग्री अपने पर्सनल खर्चे से लाकर ब्यवस्था किए है ..,

यही कारण है की वाड्रफनगर में बहुत अच्छे से पशुओ का इलाज हो रहा है एवं डॉ देवेन्द्र यादव के सक्रियता को देख अपने पालतू जानवरों का उपचार  अम्बिकापुर से लोग वाड्रफनगर पशु अस्प्ताल में कराने आ रहे है । 

 आजकल सिटी में पेट्स एनिमल्स के पालने का प्रचालन तेजी से बढ़ रहा है यह एनिमल्स तनाव मुक्त करने में कारगर साबित होते है वाड्रफनगर से 95 किलोमीटर दूर अंबिकापुर के सत्ती पारा के निवासी राज तिवारी ने पामेरियन क्रॉस डॉग को लेकर पशु चिकित्सालय वाइफनगर आये तथा उन्होंने बताया की बेड से गिरने से उसके बाये पिछले पैर में अचानक सुजन आ गया तथा उस पैर से शरीर का भार नही ले पा रहा था डॉक्टर देवेन्द्र यादव द्वारा प्रारंभिक जाँच तथा x-ray कराने से पता चला की उसका बाये साइड का पिछला पैर टूट गया है।

डॉक्टर देवेन्द्र यादव द्वारा एनिमल लवर की सहमती से टूटे हुए बोन में आर्थोपेडिक पिन डालने का निर्णय लिया गया। डॉग को पूरी तरह बेहोश कर 2 घंटे तक चली ऑपरेशन सफलता पूर्वक पिन डालकर जोड़ दिया गया तथा इसे ठीक होने में 30-40 दिन का समय लगता है। ऑपरेशन के समय भूपेंद्र चाँद, विवास कुमार राजेश पोर्ते जीतनारायण तिर्की तथा लालमोहन उपस्थित रहे ।