छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने निकाली रैली,CM व CS नाम एसडीएम को सौपा ज्ञापन...




छत्तीसगढ़ धमतरी...छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ब्लॉक शाखा नगरी द्वारा प्रांतीय आह्वान पर “आश्वासन नहीं समाधान आंदोलन “के प्रथम चरण के तहत 3 मार्च के आंदोलन में समस्त विभाग के कर्मचारी व अधिकारी तथा समस्त कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी व सदस्य दोपहर 3:00 बजे बीआरसी ऑफिस पास एकत्रित हुए...ब्लॉक संयोजक डोमार सिंह ध्रुव के नेतृत्व में रैली निकालकर नारेबाजी करते हुए प्रस्थान कर तहसील कार्यालय पहुंच कर मुख्यमंत्री तथा मुख्यसचिव के नाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नगरी को ज्ञापन सौपा....
ब्लॉक संयोजक ने बताया की मांगों के संबंध में राज्य शासन को समय-समय पर ज्ञापन देकर निराकरण हेतु अनुरोध किया जाता रहा है फेडरेशन कई चरणों में आंदोलन कर शासन प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा चुका है लेकिन खेद का विषय है कि निराकरण हेतु त्वरित कार्यवाही नहीं होने के कारण प्रदेश के कर्मचारी अधिकारी आक्रोशित हैं...
संयोजक ध्रुव ने कहा है कि शिक्षा ,स्वास्थ्य ,कृषि सहित समस्त लिपिक संवर्ग के कर्मचारियों की वेतन विसंगति एवं एलबी सँवर्ग के कर्मचारियों की पूर्व सेवा की गणनाकर लाभ, पिंगवा कमेटी की रिपोर्ट शासन को सौंपने तथा केंद्र के सामान 38% महंगाई भत्ता व सातवें वेतनमान पर गृह भाड़ा भत्ता स्वीकृत करने की मांग को जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन कियागया तथा मांग पूरी नही होने पर द्वितीय चरण का आंदोलन 18 मार्च को रायपुर में महारैली किया जाएगा...
इस प्रदर्शन व ज्ञापन रैली में समस्त विभाग के भृत्य , लिपिक ,शिक्षक,पटवारी ,राजस्व निरीक्षक,कृषि अधिकारी, स्वास्थ्य कर्मचारी ,जनपद कर्मचारी ,सचिव, पर्यवेक्षक महिला बाल विकास इंजीनियर ,सहित चतुर्थ वर्ग से लेकर के द्वितीय श्रेणी के राजपत्रित अधिकारी कर्मचारी आंदोलन में शामिल हुए। जिसमे छत्तीसगढ़ कर्मचारीअधिकारी फेडरेशन उपाध्यक्ष तरुण कुमार साहू विजय कुमार गेंद्रे, महासचिव किशोर कश्यप ,सचिव गिरीश जायसवाल ,कोषाध्यक्ष महेंद्र कुमार बोर्झा, सहसचिव सुरेंद्रलोनहारे ,संजय रेड्डी ,आईटी सेल प्रभारी देव प्रकाश ताम्रकार प्रवक्ता केपी साहू ,दिनेश कुमार साहू जिलाध्यक्ष वन कर्मचारी संघ ,बीपी चंद्रा जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग कर्मचारी संघ, सुरेश ध्रुव अजजा सेवक संघ ,जशपाल खनूजाअध्यक्ष समन्वयक संघ, कुलेशकुंजाम अध्यक्ष चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ,रामकृष्ण ठाकुरअध्यक्ष तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ,हरीश खत्री ,संजीव निर्मलकर स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ,सुरेंद्र कुमार साहू अध्यक्ष कर्मचारी कांग्रेस ,सुरेंद्र कुमार ध्रुव अध्यक्ष पटवारी संघ ,योगेश कुमार नाग अध्यक्ष कृषि कर्मचारी अधिकारी संघ ,,सुरेंद्र नेताम महासचिव,लोमश साहू,सुरेंद्र प्रजापति,गजानन्द सोन,हेमिन बंजारे,,पुष्पा मोहिते,अनिता साहू,मितेश साहू,जितेंद्र वर्मा,नरेश राहुल,देवशरण साहू,आर एल सोनी,रमेश यादव,उदेराम यादव,केशव नाग सहितब्लॉक के समस्त विभागों में कार्यरत सैकड़ोंअधिकारी कर्मचारियों को प्रदर्शन ज्ञापन रैली में शामिल हुए।