CG - जनता कांग्रेस कि जांच दल कोंटा पहुंचा,शीघ सौपेंगी  रिपोर्ट : दल जुड़े सभी बिंदुओं पर पारदर्शी   पूर्वक समय में प्रस्तुत करेगी  रिपोर्ट - नवनीत चांद

CG - जनता कांग्रेस कि जांच दल कोंटा पहुंचा,शीघ सौपेंगी  रिपोर्ट : दल जुड़े सभी बिंदुओं पर पारदर्शी   पूर्वक समय में प्रस्तुत करेगी  रिपोर्ट - नवनीत चांद
CG - जनता कांग्रेस कि जांच दल कोंटा पहुंचा,शीघ सौपेंगी  रिपोर्ट : दल जुड़े सभी बिंदुओं पर पारदर्शी   पूर्वक समय में प्रस्तुत करेगी  रिपोर्ट - नवनीत चांद

जनता कांग्रेस कि जांच दल कोंटा पहुंचा,शीघ सौपेंगी  रिपोर्ट

दल जुड़े सभी बिंदुओं पर पारदर्शी   पूर्वक समय में प्रस्तुत करेगी  रिपोर्ट - नवनीत चांद

 


जगदलपुर : पत्रकारों के खिलाफ साजिश का सच जानने जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के अनुशंषा पर एवं पार्टी के  संभाग अध्यक्ष श्री नवनीत द्वारा चांद का गठित दल आज कोंटा -सुकमारवाना  हुई और जांच शुरू कर पूरी की । संभाग अध्यक्ष श्री नवनीत चांद ने इस विषय में कहा है कि गंतव्य में पहुंचकर जांच दल   विभिन्न बिंदु पर पर सभी पक्षों की पारदर्शिता पूर्वक पूछताछ  व अपने स्तर पर जांच पड़ताल  दल का तय उद्देश्य था।  इस  विषय में तथ्यों के साथ इस विषय में जांच के वर्तमान अवस्था आदि पर महत्वपूर्ण लोगों  बातचीत एवं  पुलिस के साथ प्रभाविततों व अन्य  जुड़े पहलुओं जाँच भी शामिल रहा  इस तरह निर्धारित तरीके से जांच कर  जाँच दल अपना रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

 विदित हो कि गत दिवस जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे की प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के अनुशंसा पर बस्तर संभाग अध्यक्ष नवनीत चाँद द्वारा,बस्तर के निर्दोष पत्रकारों के खिलाफ साजिश के तहत छत्तीसगढ़ आंध्र पुलिस द्वारा किए गए कार्यवाही का सच जानने हेतु जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के द्वारा 11 सदस्य जांच दल गठित किया था।

 जांच दल के अध्यक्ष के रूप में पूर्व संभाग के अध्यक्ष टांकेश्वर भारद्वाज, और सदस्य के रूप में बीजापुर के जिला अध्यक्ष विजय झाड़ी,सुकमा जिला अध्यक्ष  प्रसाद राजू ,संभागीय सचिव सुकमा अशोक गानडवी, युवा प्रकोष्ठ संभागीय अध्यक्ष  संतोष सिंह, दंतेवाड़ा जिला पूर्व उपाध्यक्ष  रामनाथ नेगी इसी तरह दंतेवाड़ा जिला कार्यकारिणी सदस्य  रेमो मरकाम ,दंतेवाड़ा विधानसभा प्रत्याशी बेला तेलाम, बस्तर विधानसभा अध्यक्ष नीलांबर भद्रे, कोंडागांव विधानसभा पूर्व प्रत्याशी शंकर नेताम, पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी उदय भंडारी, पूर्व कोंडागांव जिला अध्यक्ष भारत कौशिक, प्रदेश सचिव भुवनेश्वर नाग शामिल है।