CG Assembly Election से पहले नक्सलियों की बड़ी सभा : यहां मनाया शहीदी सप्ताह, कार्यक्रम में 5 हजार से अधिक ग्रामीण हुए शामिल ....

आगामी दिनों में छत्तीसगढ़ में विधान सभा चुनाव होने वाला है. उससे पहले नक्सलियों ने अपने आतंक का परचम लहराया है. दरसअल नक्सलियों ने बीजापुर, सुकमा और तेलंगाना की सीमा पर किसी अज्ञात स्थान पर शहीदी सप्ताह समारोह मनाया.

CG Assembly Election से पहले नक्सलियों की बड़ी सभा : यहां मनाया शहीदी सप्ताह, कार्यक्रम में 5 हजार से अधिक ग्रामीण हुए शामिल ....
CG Assembly Election से पहले नक्सलियों की बड़ी सभा : यहां मनाया शहीदी सप्ताह, कार्यक्रम में 5 हजार से अधिक ग्रामीण हुए शामिल ....

बीजापुर। आगामी दिनों में छत्तीसगढ़ में विधान सभा चुनाव होने वाला है. उससे पहले नक्सलियों ने अपने आतंक का परचम फैराया है. दरसअल नक्सलियों ने बीजापुर, सुकमा और तेलंगाना की सीमा पर किसी अज्ञात स्थान पर शहीदी सप्ताह समारोह मनाया. इस दौरान अब तक मारे गए नक्सलियों को श्रद्धांजलि दी गई. नक्सलियों ने नक्सल शहीदी सप्ताह मनाने का वीडियो भी जारी किया है.

विधानसभा चुनाव से पहले नक्सलियों ने बड़ी सभा की है. माओवादियों के तेलंगाना स्टेट कमेटी के प्रवक्ता जगन और दक्षिण बस्तर डिवीजन कमेटी के सचिव गंगाल ने प्रेस नोट जारी कर बताया, 2 और 3 अगस्त को बीजापुर के जंगलों में माओवादियों ने बड़े पैमाने पर शहीदी सप्ताह मनाया. कार्यक्रम में 5 हजार से अधिक ग्रामीणों ने शिरकत की.

शहीदी सप्ताह के अवसर पर ढोल नगाड़ों के साथ दो किलोमीटर लंबी रैली निकाली गई. इस मौके पर केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो सदस्य कटकम सुदर्शन की ऊंची स्मारक का अनावरण किया गया. बता दें कि नक्सलियों ने 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाया. इस दौरान अब तक मारे गए नक्सलियों को श्रद्धांजलि दी गई.