CG अनुप्रभा फाउंडेशन छत्तीसगढ़ ने किया सावन के पवित्र महीने में शिवलिंग बनाओ एवं सजाओ प्रतियोगिता रखी...




अनुप्रभा फाउंडेशन छत्तीसगढ़ ने किया सावन के पवित्र महीने में शिवलिंग बनाओ एवं सजाओ प्रतियोगिता रखी अध्यक्ष अमृता श्रीवास्तव ने जानकारी दी।
रायपुर : मुख्य अतिथि रहे योगेश तिवारी एवं हेमा अवस्थी
ओके अतिथियों का स्वागत भारती शर्मा शोभा तिवारी एवं मंथिरा वर्मा ने किया इसके पश्चात अतिथि का उद्बोधन हुआ। इसके पश्चात शिवलिंग बनाओ एवं शिव लिंग सजाओ प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया।
अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें सनातन धर्म को आगे करने के लिए युद्ध युवा वर्ग को आगे लाना चाहिए जिससे वे सनातन धर्म का महत्व समझें और अपने धर्म को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर रहें ऐसी छोटी-छोटी प्रतियोगिताएं के जरिए हम अपने धर्म को आगे करके उनके अंदर छुपे हुए तथ्यों को बाहर ला सकेंगे साथ में बच्चे भी यह सब देख कर धर्म में जो कुछ होता है वह सीखेंगे ड्रेस कोड ऑरेंज रखा गया था।
फर्स्ट सेकंड थर्ड शिवलिंग की पीतल के ताल में रखकर पूजा की गई सभी ने बड़ी आस्था के साथ इस प्रतियोगिता में भाग लिया सभी प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र दिया गया।
कोषाध्यक्ष नैवेद्यश्रीवास्तव एवं कार्यकारिणी अध्यक्ष आयुषी तिवारी ने सभी का स्वागत किया एवं सभी को नाश्ते का रेंट किया अरेंजमेंट किया गरमा गरम आलू गुंडा जलेबी का नाश्ता कराया गया। सभी ने बहुत सुंदर सुंदर शिवलिंग बनाएं करीब 108 शिवलिंग प्रतियोगिता में रखे गए।
इसमें जज मीना शर्मा ने अपना जजमेंट दिया प्रथम शोभा तिवारी द्वितीय भारतीय शर्मा तृतीय लता जायसवाल ने स्थान पाया सभी को प्रमाण पत्र एवं उपहार दिया गया। सनातन धर्म को आगे करने के लिए शिवलिंग प्रतियोगिता रखी गई थी जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग शिवलिंग बनाएं और उनकी पूजा करें।
अंत मैं राजू एवं वर्षा ने ने हमारे अतिथि योगेंद्र का आभार व्यक्त किया। संस्था के सहयोगी रहे मनीषा कल्पना सुरेश श्रीवास्तव राहुल रजत सतीश नीलेश गिरीश।