CG- 2 की मौत BREAKING: आकाशीय बिजली का कहर...आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत... परिवार में छाया मातम....

छत्तीसगढ़ में सुरजपुर जिले से एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है ...छत्तीसगढ़ में मौसम ने अचानक से करवट बदल ली है कुछ दोनों से सूरजपुरमें आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई और एक अन्य झुलस गया।

CG- 2 की मौत BREAKING: आकाशीय बिजली का कहर...आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत... परिवार में छाया मातम....
CG- 2 की मौत BREAKING: आकाशीय बिजली का कहर...आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत... परिवार में छाया मातम....

Two killed in lightning strike in Chhattisgarh 

कोरबा, 26 मार्च । छत्तीसगढ़ में सुरजपुर जिले से एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है ...छत्तीसगढ़ में मौसम ने अचानक से करवट बदल ली है कुछ दोनों से सूरजपुरमें  आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई और एक अन्य झुलस गया।

सूरजपुर की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह ने बताया कि यह घटना उस समय हुई, जब पीड़ित प्रतापपुर विकास खंड के मदननगर गांव में गन्ने के खेत में काम कर रहे थे।

 

उन्होंने बताया, “मृतकों की पहचान मोहनलाल पंडो (40) और रमेश आयाम (21) के रूप में हुई है, जबकि अमित आयाम (28) गंभीर रूप से झुलस गए हैं। बारिश के दौरान तीनों ने एक पेड़ के नीचे शरण ली। बिजली गिरने से वे घायल हो गए।”उन्होंने कहा, ‘कुछ स्थानीय लोगों ने उन्हें प्रतापपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां पंडो और रमेश को मृत घोषित कर दिया गया और अमित का इलाज किया जा रहा है।’