CG- महिला ने की आत्महत्या: 25 लाख की लॉटरी के चक्कर में 2 लाख की ठगी... महिला ने पुल से कूदकर दी जान....
Woman commits suicide, Cheated of 2 lakhs in lottery of 25 lakhs, Woman jumped from bridge, Ambikapur, Chhattisgarh




Woman commits suicide, Cheated of 2 lakhs in lottery of 25 lakhs, Woman jumped from bridge
Ambikapur, Chhattisgarh: महिला ने पुल से कूदकर आत्महत्या कर ली. महिला को 25 लाख की लॉटरी लगने की लगातार फोन और मैसेज आ रहे थे. महिला से 2 लाख रुपये की मांग की गई. महिला ने बिना किसी को बताए 2 लाख अलग-अलग ट्रांजैक्शन के माध्यम से ठगों के खाते में डाल दिया. जब सीतापुर थाना अंतर्गत ग्राम लीचीरमा निवासी महिला को खुद के ठगे होने का अंदाजा हुआ तो उसने पुल से कूदकर जान दे दी. महिला ने कर्ज लेकर 2 लाख दे दिए थे. मामला अम्बिकापुर के सीतापुर थाना क्षेत्र का है.
लीचिरमा गांव में रहने वाली आदिवासी महिला सेवबति को कुछ दिनों पहले मोबाइल पर एक अनजान नंबर से फोन आया था. कॉल करने वाले ठग ने कहा कि आपके मोबाइल नंबर के आधार पर आपके नाम से लकी ड्रा निकला है. आप 25 लाख जीत चुकी हो. आपको ये रुपये या तो आपके खाते में या फिर ऑनलाइन ट्रांसफर किया जाएगा. अगर आपको ये रुपए चाहिए तो इसके बदले में प्रोसेसिंग फीस देनी पड़ेगी.
महिला राजी हो गई और कर्ज लेकर ठगों के बताए अनुसार अलग-अलग ट्रांजेक्शन कर कुल 2 लाख ठगों को दे दी. रुपये देने के बाद भी जब 25 लाख नहीं मिला तो महिला ने खुद को ठगा हुआ महसूस और कर्ज नहीं लौटा पाने के डर से गांव के पुल से कूदकर जान दे दी. अम्बिकापुर पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है. मौत से परिवार में मातम पसर गया है.