CG BIG ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में भड़का यें मामला,कलेक्टर और एसपी दफ्तर में लगाई आग,कई वाहन फूकें,देखिए विडियो….

बलौदाबाजार में सोमवार को सतनामी समाज का प्रदर्शन उग्र हो गया है। लोगों ने कलेक्टर और एसपी दफ्तर में आग लगाने के साथ ही परिसर में खड़े कई वाहनों में तोड़फोड़ कर उन्हें फूंक दिया। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी जमकर झूमाझटकी हुई

CG BIG  ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में भड़का यें मामला,कलेक्टर और एसपी दफ्तर में लगाई आग,कई वाहन फूकें,देखिए विडियो….
CG BIG ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में भड़का यें मामला,कलेक्टर और एसपी दफ्तर में लगाई आग,कई वाहन फूकें,देखिए विडियो….

This issue flared up in Chhattisgarh, Collector and SP office set on fire, many vehicles burnt

डेस्क : बलौदाबाजार में सोमवार को सतनामी समाज का प्रदर्शन उग्र हो गया है। लोगों ने कलेक्टर और एसपी दफ्तर में आग लगाने के साथ ही परिसर में खड़े कई वाहनों में तोड़फोड़ कर उन्हें फूंक दिया। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी जमकर झूमाझटकी हुई। इस दौरान कई लोग घायल भी हुए हैं।

 

 

 

 

जानकारी के मुताबिक, गिरौधपुरी में जैतखाम तोड़े जाने के विरोध में समाज के करीब हजारों लोग दशहरा मैदान में कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे थे। मंगलवार को यह भीड़ कलेक्ट्रेट और जिला पंचायत कार्यालय का घेराव करने पहुंच गए। कुछ देर में ही प्रदर्शनकारी उग्र हो गए।

लोगों ने कलेक्ट्रेट में खड़े वाहनों में पथराव कर दिया। वहां खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी करने के बाद कलेक्टर कार्यालय और जिला पंचायत कार्यालय में आग लगा दी।

609312e3-b7d5-40bc-87eb-390de2cf01af
43120388-d5eb-451a-8608-3733eec07fc9
f1ea78cb-2eec-462c-b8b5-febb568d3b18