CG BREAKING : रायपुर पहुंचे पीएम मोदी, सीएम भूपेश बघेल ने पुष्प गुच्छ भेंट कर किया स्वागत

PM MODI प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज सुबह राजधानी रायपुर पहुंचने पर पंडित रविशंकर शुक्ल हेलीपेड पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनकी अगवानी की।

CG BREAKING : रायपुर पहुंचे पीएम मोदी, सीएम भूपेश बघेल ने पुष्प गुच्छ भेंट कर किया स्वागत
CG BREAKING : रायपुर पहुंचे पीएम मोदी, सीएम भूपेश बघेल ने पुष्प गुच्छ भेंट कर किया स्वागत

PM MODI प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज सुबह राजधानी रायपुर पहुंचने पर पंडित रविशंकर शुक्ल हेलीपेड पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनकी अगवानी की। उन्होंने प्रधानमंत्री को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका छत्तीसगढ़ में आत्मीय स्वागत किया।

d5f301f0-f8d5-4dfb-a352-2ee2565a85f8
8b2bda31-0801-4dbd-85be-1be2fb342fe0
4348ad1e-a170-47f3-b6c6-eb1b8cf57981
a8a49130-5b7f-49a2-b797-6e4dd393bd82
98dc03aa-e0fc-42fb-b3bb-1e94b976b447
122ae419-3ae9-43d1-a7da-ba13c7449823
a71e4f34-0fb5-4153-b972-88d32c1f6130

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी एक दिवसीय प्रवास पर आज सुबह रायपुर पहुंचे। बता दें कि नरेंद्र मोदी करीब 2 घंटे रायपुर में रहेंगे। 12:40 के आसपास रायपुर से यूपी के गोरखपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। राजधानी में हाईवे, रेलवे और स्वास्थ्य से जुड़े प्रोजेक्ट लॉन्च करेंगे। इसके अलावा छत्तीसगढ़ की जनता से संवाद करेंगे। वही छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस सभा को विजय संकल्प महा रैली का नाम दिया है। जाहिर है छत्तीसगढ़ में आने वाले चुनावों में भारतीय जनता पार्टी इस सभा के जरिए अपने विजय का संकल्प लेगी। खास बात यह है कि मंच पर लगाए गए विशाल पोस्टर में सबसे ऊपर छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर लगाई गई है।