CG- शराब ने उजाड़ा परिवार: शराब पीकर पत्नी से किया झगड़ा... शराबी पति को छोड़ बच्चों के साथ चली गई मायके... दुखी पति ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या.....

Drunk Husband Committed Suicide by Hanging, Quarrel with wife after drinking alcohol, Wife leaves Home , Bilaspur: झगड़ा होने पर बच्चों को लेकर पत्नी मायके चली गई. शराब के नशे में युवक ने आत्महत्या कर ली. फंदे से लटक कर पति ने जान दे दी. मामला बिलासपुर जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र का है. पति आए दिन शराब पीता था. इसके कारण उसकी पत्नी से विवाद होता था. पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया. नाराज पत्नी ने अपने भाई को फोन कर बुला लिया और बच्चों को लेकर उसके साथ अपने मायका चली गई.

CG- शराब ने उजाड़ा परिवार: शराब पीकर पत्नी से किया झगड़ा... शराबी पति को छोड़ बच्चों के साथ चली गई मायके... दुखी पति ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या.....
CG- शराब ने उजाड़ा परिवार: शराब पीकर पत्नी से किया झगड़ा... शराबी पति को छोड़ बच्चों के साथ चली गई मायके... दुखी पति ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या.....

Drunk Husband Committed Suicide by Hanging, Quarrel with wife after drinking alcohol, Wife leaves Home 

 

Bilaspur: झगड़ा होने पर बच्चों को लेकर पत्नी मायके चली गई. शराब के नशे में युवक ने आत्महत्या कर ली. फंदे से लटक कर पति ने जान दे दी. मामला बिलासपुर जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र का है. पति आए दिन शराब पीता था. इसके कारण उसकी पत्नी से विवाद होता था. पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया. नाराज पत्नी ने अपने भाई को फोन कर बुला लिया और बच्चों को लेकर उसके साथ अपने मायका चली गई.

 

पत्नी के छोड़कर जाने से दुखी युवक ने दूसरे दिन अपने घर में सुसाइड कर लिया. ग्राम धुर्वाकारी में रहने वाले नीतिश भारद्वाज (30) खेती का काम करता था. वह शराब पीकर घर पहुंचा. इसी बात को लेकर उसकी पत्नी से विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि महिला अपने भाई को मोबाइल पर कॉल कर बुला ली. फिर वह अपने बच्चों को लेकर भाई के साथ मल्हार स्थित मायका चली गई. नीतिश घर में अकेला रह गया. 

 

दरवाजा नहीं खोलने पर पड़ोसियों ने उसे आवाज दी. अंदर से कोई आहट सुनाई नहीं दी. तब पड़ोसी उसके मकान के पीछे के रास्ते से अंदर जाकर देखे तो पता चला कि युवक ने फांसी लगा ली है. इसके बाद गांव वालों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसकी पत्नी को बुलवाया. परिजनों की मौजूदगी में मकान का दरवाजा खोलकर पुलिस अंदर गई. शव को फंदे से उतारकर पीएम के लिए भेजा गया.