'मुन्नाभाई' गिरफ्तार: बुआ के लड़के की जगह दे रहा था परीक्षा... केंद्र व्यवस्थापक को भी नोटिस.....

Board Exam News, Munnabhai arrested, exam in place of aunt son, notice to center administrator, UP Board Exam 2023

'मुन्नाभाई' गिरफ्तार: बुआ के लड़के की जगह दे रहा था परीक्षा... केंद्र व्यवस्थापक को भी नोटिस.....
'मुन्नाभाई' गिरफ्तार: बुआ के लड़के की जगह दे रहा था परीक्षा... केंद्र व्यवस्थापक को भी नोटिस.....

Board Exam News, Munnabhai arrested, exam in place of aunt son, notice to center administrator

UP Board Exam 2023: उत्तर प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं के बीच नकल का गजब मामला सामने आया है। युवक अपने बुआ के लड़के की जगह पर परीक्षा दे रहा था। देवरिया जिले के परीक्षा केंद्र में हाईस्कूल बोर्ड की परीक्षा में अपनी बुआ के लड़के की जगह परीक्षा दे रहा मुन्ना भाई गिरफ्तार किया गया है। मामले में जिला प्रशासन से अवगत न कराने पर केन्द्र व्यवस्थापक को भी नोटिस दी गई है। यूपी बोर्ड की दसवीं और 12वीं की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं।

सलेमपुर तहसील के अंतर्गत सरदार वल्लभभाई पटेल विद्यालय में 21 तारीख को हाईस्कूल बोर्ड की मैथ की परीक्षा थी। यहां दुर्गेश नाम के परीक्षार्थी की जगह पर इसका रिश्तेदार सतीश नाम का युवक परीक्षा दे रहा था। चेकिंग करने के दौरान वह पकड़ा गया और पकड़े जाने के पश्चात केंद्र व्यवस्थापक की तहरीर पर उसके विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में केंद्र व्यवस्थापक ने तत्काल इसकी सूचना जिला प्रशासन व जिला विद्यालय निरीक्षक को नहीं दी गई इस लिए जिला प्रशासन द्वारा इनको कारण बताओ नोटिस दी गई है। 

उत्तर प्रदेश के देवरिया में अपनी बुआ के लड़के की जगह पर हाईस्कूल बोर्ड की परीक्षा दे रहा मुन्ना भाई पकड़ा गया है। वो गणित का पेपर देते समय धर लिया गया। मामला पकड़ में आने के बाद भी केंद्र व्यवस्थापक द्वारा इस मामले को जिला प्रशासन से अवगत कराने में देरी व हीलाहवाली की गई। जिला विद्यालय निरीक्षक के हस्तक्षेप के बाद बुधवार को थाना भटनी में तहरीर दी गई जिसके बाद पुलिस ने आरोपी सतीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अभियुक्त को जेल भेजने की कार्रवाई में जुटी है। 

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल का गणित का पेपर था। सलेमपुर तहसील अंतर्गत सरदार वल्लभ भाई पटेल इंटर कालेज में मैथ्स की परीक्षा अपने नियत समय से संचालित थी। कक्ष निरीक्षक अपनी रूटीन चेकिंग के दौरान सभी परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड चेक कर उस पर लगी तस्वीर से मिलान कर रहे थे। इसी दौरान एक परीक्षार्थी पर उन्हें संदेह हुआ क्योकि उसकी उम्र लगभग 27 वर्ष के आस पास थी और जब उसकी पहचान एडमिट कार्ड से की गई तो मामला संदिग्ध प्रतीत हुआ था।