CG:पुरस्कृत होकर मेधावियों छात्र/छात्राओं के चेहरे खिल उठे: विधायक आशीष छाबड़ा...ग्राम पंचायत बहेरा(कु) में विद्यापीठ फेज 01 द्वारा आयोजित सम्मान समारोह

CG:पुरस्कृत होकर मेधावियों छात्र/छात्राओं के चेहरे खिल उठे: विधायक आशीष छाबड़ा...ग्राम पंचायत बहेरा(कु) में विद्यापीठ फेज 01 द्वारा आयोजित सम्मान समारोह
CG:पुरस्कृत होकर मेधावियों छात्र/छात्राओं के चेहरे खिल उठे: विधायक आशीष छाबड़ा...ग्राम पंचायत बहेरा(कु) में विद्यापीठ फेज 01 द्वारा आयोजित सम्मान समारोह

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बहेरा(कु) में विद्यापीठ फेज 01 द्वारा आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में *मुख्यअतिथि आशीष छाबड़ा  विधायक बेमेतरा हुए शामिल सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम शुभारम्भ किए

इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में सफल होने के लिए,आपको लक्ष्य निर्धारित करने और उसके प्रति दृढ़ संकल्प के साथ काम करने की आवश्यकता है,सफलता के लिए अपने समय का प्रबंधन करना जरूरी है, इसलिए यदि आप जीवन में सफल होना चाहते हैं तो समय प्रबंधन कौशल सीखें,आप सतत प्रयास करते रहें तो सफलता अवश्य मिलती है,प्रतिभाओं को सम्मानित करने से उनमें एक नई ऊर्जा का संचार होता है,ऐसे आयोजन करने से विद्यार्थियों का हौसला बढ़ता है, साथ ही आने वाले पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है इस प्रकार के आयोजन से प्रतिस्पर्धा बढ़ती और प्रतिभा निखर कर सामने आती है लगातार प्रयास करने से सफलता जरूर मिलती है यह सम्मान विद्यार्थी के जीवन की शुरुआत है आगे कई मुकाम बाकी है,प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया एवं  ईश्वरी प्रसाद घृतलहरे (शिक्षक) को राष्ट्रिय गौरव संगीत समता पुरुस्कार से एवं भुवन जागडे का महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रिय पुरुस्कार दिल्ली से सम्मानित का का भी शाल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया

 इस अवसर पर प्रांजल तिवारी, शशिप्रभा गायकवाड़ सदस्य जिला पंचायत बेमेतरा ने भी सभा को संबोधित किया साथ ही मिथलेश वर्मा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बेमेतरा,हरिश साहू ,भुवन जांगड़े, ईस्वरी घृतलहरे ,खेलावन ध्रुव सरपंच,धनेश साहू उपसरपंच,नीलेश वैष्णव सरपंच, श्यामलाल चतुर्वेदी,सालिकराम साहू पूर्व सरपंच, रामचरण मधुकर, बुटू निशाद, धंजा निशाद, जित्तू रात्रे,रामप्रसाद घृतलहरे, कृष्णा पात्रे,चंद्रिका कुर्रे, लेखू डहरिया, आत्मानद सारथी, उदेराम जांगड़े, लोमप्रकाश,रूपराम साहू, ठाकुर राम साहू, गंगातीरतथ, विजय चक्रधारी, देवप्रसाद, हीरक जांगड़े, अमर साहू, जागेश्वर साहू,कलाराम साहू,पुनितराम साहू, राजेंद्र पात्रे,रूपेंद्र साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी रहे उपस्थित।