CG News: नहाते हुए लड़की का बनाया अश्लील वीडियो... VIDEO वायरल करने की धमकी देकर किया कई बार रेप.....
Chhattisgarh Crime News, Accused Arrested Obscene video made of a girl while taking a bath, Raped several times by threatening to make the VIDEO viral
Chhattisgarh Crime News
बेमेतरा. आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. नहाते हुए लड़की का अश्लील वीडियो बना लिया था. अश्लील विडियो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म किया. बेमेतरा जिले के थाना नांदघाट के पुलिस चौकी मारो का मामला है. पीडिता अपने परिजनो के साथ पुलिस चौकी मारो थाना नांदघाट में हाजिर आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
05 माह पूर्व सुशील साहू के द्वारा नहाते हुए विडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर शारीरिक संबंध बनाने के लिए बोला था. मना करने पर विडियो वायरल करने की धमकी दिया. ओरोपी द्वारा पीडिता की इच्छा के विरूद्ध नाबालिक जानते हुए अपने घर में बार-बार शारीरिक संबंध बनाया. रिपोर्ट पर पुलिस चौकी मारो थाना नांदघाट में अपराध सदर धारा 376,376(2), (एन) 506 भादवि, 4,6 पाक्सो एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया.
प्रकरण में विवेचना के दौरान पुलिस चौकी मारो के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आरापी सुशील साहू को विधिवत गिरफ्तार कर न्याययिक रिमांड पर भेजा गया है. आरोपी सुशील साहू पिता तिजराम साहू उम्र 35 साल पुलिस चौकी मारो थाना नांदघाट जिला बेमेतरा का है.
