CG ब्रेकिंग: प्रधान अध्यापक, सहायक शिक्षक और अधीक्षक की रुकी वेतनवृद्धि, संयुक्त संचालक ने जारी किया आदेश....
Joint Director Education issued an order to stop increment of head master, assistant teacher and POTA cabin superintendent जगदलपुर। शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक आदित्य द्वारा नारायणपुर जिला के देवगांव पोटाकेबिन के प्रधान अध्यापक, सहायक शिक्षक और पोटाकेबिन अधीक्षक का एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने का आदेश जारी किया। शैक्षणिक कैलेंडर 2022-23 में निहित निर्देशानुसार के संयुक्त संचालक ने माह नवम्बर में देवगांव पोटा केबिन का निरीक्षण के दौरान परिसर में चारों ओर गंदगी फैले होने एवं नियमित रूप से साफ-सफाई नहीं होना पाया।




Joint Director Education issued an order to stop increment of head master, assistant teacher and POTA cabin superintendent
जगदलपुर। शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक आदित्य द्वारा नारायणपुर जिला के देवगांव पोटाकेबिन के प्रधान अध्यापक, सहायक शिक्षक और पोटाकेबिन अधीक्षक का एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने का आदेश जारी किया। शैक्षणिक कैलेंडर 2022-23 में निहित निर्देशानुसार के संयुक्त संचालक ने माह नवम्बर में देवगांव पोटा केबिन का निरीक्षण के दौरान परिसर में चारों ओर गंदगी फैले होने एवं नियमित रूप से साफ-सफाई नहीं होना पाया।
साथ ही शैक्षणिक गुणवत्ता एवं रोडमैप के अनुसार गतिविधियां संचालित नहीं होना तथा संस्था में प्रशासनिक नियंत्रण एवं अनुशासनहीनता उदासीनता दृष्टिगोचर होना पाये जाने पर पोटाकेबिन के प्रधान अध्यापक एस. के पटेल एवं सहायक शिक्षक कामता प्रसाद साहू, अधीक्षक एल.बी. को पदीय दायित्वों के निर्वहन में उदासीन एवं लापरवाही बरतने के कारण एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोके जाने हेतु आदेशित किया गया है।