BREAKING: भानुप्रतापपुर में सावित्री मंडावी की बड़ी जीत, 21,171 वोटों से जीती, पहले राउंड से ही रहीं आगे.....

Savitri Mandavi won by 21171 votes in the Bhanupratappur assembly by-election in Chhattisgarh. छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में सावित्री मंडावी की 21171 वोटों से जीत हुई।

BREAKING: भानुप्रतापपुर में सावित्री मंडावी की बड़ी जीत, 21,171 वोटों से जीती, पहले राउंड से ही रहीं आगे.....
BREAKING: भानुप्रतापपुर में सावित्री मंडावी की बड़ी जीत, 21,171 वोटों से जीती, पहले राउंड से ही रहीं आगे.....

Savitri Mandavi won by 21171 votes in the Bhanupratappur assembly by-election in Chhattisgarh.

 

डेस्क। छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में सावित्री मंडावी की 21171 वोटों से जीत हुई। इस बड़ी जीत के बाद कांग्रेस खेमे में जश्न का माहौल है। आतिशाबाजी और मिठाइयां बांटी जा रही हैं। सावित्री मंडावी ने बड़ी जीत दर्ज करते हुए बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम रोक 21171 वोटों से हराया है। 

 

सावित्री मंडावी जीत गई. जमकर जश्न शुरू हो गया है. मंत्री कवासी लखमा जीत के जश्न में झूमते नजर आये, तो वहीं सावित्री मंडावी के घर पर मिठाईयां बंटनी शुरू हो गयी है. भानुप्रतापुर उपुचनाव के नतीजों पर सीएम भूपेश बघेल ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि सरकार पर लोगों का भरोसा कायम है. वहां पर मनोज मंडावी के किए हुए काम पर मुहर लगी है. 

 

छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर में हुए उपचुनाव को कांग्रेस ने जीत लिया है। कांग्रेस की सरकार आने के बाद ये पाँचवा उपचुनाव था। जिसपर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। मोहन मरकाम ने कहा की धन्यवाद भानुप्रतापपुर! भानुप्रतापपुर उपचुनाव में हमारी प्रत्याशी सावित्री मंडावी जी को ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाने के लिए जनता का आभार।