CG पिता- पुत्र की मौत : आकाशीय बिजली का कहर...आकाशीय बिजली की चपेट में आने से खेत मे काम कर रहे पिता- पुत्र की मौत….
Chhattisgarh Death of father-son: The havoc of celestial lightning ... Death of father-son working in the field due to being struck by lightning जशपुर I जशपुर जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पिता पुत्र की मौत हो गई। खेत मे काम करने के दौरान दोनों पिता पुत्र आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए।




Chhattisgarh Death of father-son: The havoc of celestial lightning Death of father-son working in the field due to being struck by lightning
जशपुर I जशपुर जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पिता पुत्र की मौत हो गई। खेत मे काम करने के दौरान दोनों पिता पुत्र आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए।
बगीचा थाना क्षेत्र के हर्राडिपा गांव निवासी 32 वर्षीय सीताराम अपने 25 वर्षीय बेटे अजय के साथ खेत मे काम कर रहा था। तभी गरज व चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। दोनो पिता पुत्र बारिश से बचने के लिए सुरक्षित ठिकाने पर जा रहे थे। तभी आकाशीय बिजली ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। जिससे दोनो पिता पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई।(Chhattisgarh Death of father-son)