CG Assembly By-election 2024 : कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा के हक में आया फैसला, बीजेपी की आपत्ति चुनाव आयोग ने की खारिज, जाने पूरा मामला.....
रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी आकाश शर्मा के नामांकन को लेकर भाजपा ने आपत्ति लगाई गई है कि वे दो जगहों से वोटर है। ऐसे में आकाश के नामांकन पत्र को निरस्त करने की मांग बीजेपी ने की। निर्वाचन अधिकारी ने इस आपत्ति को खारिज करते हुए आकाश शर्मा का नामांकन स्वीकृत कर लिया है।




रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी आकाश शर्मा के नामांकन को लेकर भाजपा ने आपत्ति लगाई गई है कि वे दो जगहों से वोटर है। ऐसे में आकाश के नामांकन पत्र को निरस्त करने की मांग बीजेपी ने की। निर्वाचन अधिकारी ने इस आपत्ति को खारिज करते हुए आकाश शर्मा का नामांकन स्वीकृत कर लिया है।
रायपुर दक्षिण सीट के लिए नामांकन पत्रों की जांच चल रही है। इस दौरान बीजेपी की आपत्ति पर सुनवाई करते हुए चुनाव आयोग ने आपत्ति खरिज कर दी है। एक वरिष्ठ अफसर ने बीजेपी की आपत्ति खारिज किए जाने की पुष्टि की है। इससे आकश शर्मा को बड़ी राहत मिल गई है।
बता दें कि बीजेपी के विधि प्रकोष्ठ की तरफ आकाश शर्मा का नामकांन निरस्त करने की मांग करते हुए जिला निवर्चन अधिकारी और सीईओ को ज्ञापन सौंपा गया था। बीजेपी का आरोप है कि आकाश शर्मा रायपुर दक्षिण के साथ ही बालोद विधानसभा के भी वोटर हैं।