CG - सराईपारा से तितरवंड को जोड़ने वाली मुख्य सड़क मार्ग पर सड़क के बीचों-बीच रेत होने पर राहगीरों को हो रही परेशानी...




सराईपारा से तितरवंड को जोड़ने वाली मुख्य सड़क मार्ग पर सड़क के बीचों-बीच रेत होने पर राहगीरों को हो रही परेशानी
केशकाल / विश्रामपुरी : कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत तितरवंड के आश्रित पारा सराईपारा से तितरवंड को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग सड़क के बीचों-बीच रेत होने से यहां से गुजरने वाले ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिससे की आने वाले दिनों में और परेशानी हो सकती है इस रास्ते से दो पहिए से लेकर चार पहिए को जाते हुए देखा जा सकता है।
रेतीले फिसलन होने से गिरने की आशंका जताई जा सकती है बीते एक सप्ताह से अधिक हो चुका है इस ओर अभी तक कोई भी अधिकारी प्रशासन ध्यान नहीं दे रहे हैं बड़े हादसे को आमन्त्रित होते हुए देखा जा सकता है इस रास्ते से हरवेल गम्हरी पिटीसपाल तितरवंड बालेंगा धामनपुरी इसी रास्ते के होकर गुजरना पड़ता है इससे गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है।