CG- CM हाउस घूमेंगे बच्चे VIDEO: यहां के बच्चे जाएंगे रायपुर.... घूमेंगे जंगल सफारी.... मुख्यमंत्री निवास में चाय-नास्ता भी करेंगे.... कलेक्टर को दिए ये निर्देश.... छात्रा ने CM से पूछा, 'आपको भी हमारी तरह गर्मी कि छुट्टी मिलती है क्या?'... मुख्यमंत्री ने क्या दिया जवाब देखें वीडियो.....

Chhattisgarh, Children will visit CM house, Children will go to Raipur, roam jungle safari, tea and snacks at Chief Minister residence मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरगुजा जिले के लुंड्रा विधानसभा के ग्राम- सहनपुर पहुँचे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सहनपुर पहुचे। बच्चों से बातचीत किए। भेंट मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहनपुर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पहुंचे, यहां वे बच्चों से मिल रहे हैं। बच्चों ने उन्हें गीत सुनाया जिसकी उन्होंने सराहना की।मुख्यमंत्री ने बच्चों से पहाड़ा भी पूछा। सहनपुर के बच्चे जाएंगे रायपुर, घूमेंगे जंगल सफारी। मुख्यमंत्री ने कहा बच्चों को घुमाएंगे मुख्यमंत्री निवास। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से स्कूल बच्चों ने कहा हम सरगुजा से बाहर नही गए है। जंगल सफारी जाना चाहते है। मुख्यमंत्री ने कहा है - आपकी इच्छा जरूर पूरी करेंगे। मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को निर्देश दिए कि बच्चों को जंगल सफारी, नया रायपुर मंत्रालय घुमाएं। मुख्यमंत्री निवास में इन बच्चों के साथ चाय-नास्ता भी करंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सहनपुर के बच्चों ने सुनाया गीत। जब छात्रा ने मुख्यमंत्री से पूछा, आपको भी हमारी तरह गर्मी कि छुट्टी मिलती है क्या?

CG- CM हाउस घूमेंगे बच्चे VIDEO: यहां के बच्चे जाएंगे रायपुर.... घूमेंगे जंगल सफारी.... मुख्यमंत्री निवास में चाय-नास्ता भी करेंगे.... कलेक्टर को दिए ये निर्देश.... छात्रा ने CM से पूछा, 'आपको भी हमारी तरह गर्मी कि छुट्टी मिलती है क्या?'... मुख्यमंत्री ने क्या दिया जवाब देखें वीडियो.....
CG- CM हाउस घूमेंगे बच्चे VIDEO: यहां के बच्चे जाएंगे रायपुर.... घूमेंगे जंगल सफारी.... मुख्यमंत्री निवास में चाय-नास्ता भी करेंगे.... कलेक्टर को दिए ये निर्देश.... छात्रा ने CM से पूछा, 'आपको भी हमारी तरह गर्मी कि छुट्टी मिलती है क्या?'... मुख्यमंत्री ने क्या दिया जवाब देखें वीडियो.....

Chhattisgarh, Children will visit CM house, Children will go to Raipur, roam jungle safari, tea and snacks at Chief Minister residence

 

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरगुजा जिले के लुंड्रा विधानसभा के ग्राम- सहनपुर पहुँचे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सहनपुर पहुचे। बच्चों से बातचीत किए। भेंट मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहनपुर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पहुंचे, यहां वे बच्चों से मिल रहे हैं। बच्चों ने उन्हें गीत सुनाया जिसकी उन्होंने सराहना की।मुख्यमंत्री ने बच्चों से पहाड़ा भी पूछा। सहनपुर के बच्चे जाएंगे रायपुर, घूमेंगे जंगल सफारी। मुख्यमंत्री ने कहा बच्चों को घुमाएंगे मुख्यमंत्री निवास।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से स्कूल बच्चों ने कहा हम सरगुजा से बाहर नही गए है। जंगल सफारी जाना चाहते है। मुख्यमंत्री ने कहा है - आपकी इच्छा जरूर पूरी करेंगे। मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को निर्देश दिए कि बच्चों को जंगल सफारी, नया रायपुर मंत्रालय घुमाएं। मुख्यमंत्री निवास में इन बच्चों के साथ चाय-नास्ता भी करंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सहनपुर के बच्चों ने सुनाया गीत। जब छात्रा ने मुख्यमंत्री से पूछा, आपको भी हमारी तरह गर्मी कि छुट्टी मिलती है क्या?