बस्तर में चल रहा हैं भाजपा का कारनामा, MRP से ज्यादा दाम में बेच रहा शराब, आबकारी विभाग मौन - आप नेता समीर




बस्तर में चल रहा हैं भाजपा का कारनामा, MRP से ज्यादा दाम में बेच रहा शराब, आबकारी विभाग मौन - आप नेता समीर
जगदलपुर : नियम के अनुसार किसी भी वस्तु को एमआरपी से अधिक नहीं बेचा जा सकता है, लेकिन यह नियम शराब की बोतलों पर लागू होता नजर नहीं आ रहा है. जगदलपुर शहर के मदिरा दुकानों में इन दिनों शराब को एमआरपी रेट से ज्यादा बेचने का मामला संज्ञान में आते ही आप नेता शराब कीमत जानने मदिरा दुकान पहुंचे वहा मौके में शराब को ज्यादा कीमत में बेचा जा रहा था मामले का आवाज उठाना शुरू किए जैसे ही सेल्समैन ने सटर गिरा कर तय समय से पहले ही बन कर दिया इस से साफ जाहिर होते है सूबे की भाजपा सरकार चुनाव के लिए पैसे का इंतजाम मदिरा प्रेमी के जेब से वसूल रही है इधर आबकारी विभाग भी मौन हैं कार्यवाही नही कर रही हैं आगे आप नेता इस मामले कों लेकर आंदोलन की रूपरेखा बना रही हैं।
जगदलपुर में शराब को तय रेट से ज्यादा में बेचा जा रहा हैं शराब सेल्समैन कर्मचारी से सवाल पूछने से सटर गिराकर दुकान बंद कर रहे हैं आप नेता समीर खान जी ने प्रेस नोट जारी करके बताया भाजपा सरकार जैसे ही सरकार में आई हैं बस्तर में शराब को एमआरपी से ज्यादा रेट में बेचकर लोगो को लूट रही है इससे पता चलता हैं आम लोगो के जेब में सीधा डाका डाला जा रहा हैं आबकारी विभाग शराब की रेट तय करती हैं लोगो को सही रेट में शराब मिले मगर आबकारी विभाग के दावा की भी आज पोल खुल गई है।