Rice Price Today: बड़ा झटका! चावल - आटे के दामों में हुआ इजाफा, जानिए इसके पीछे की खास वजह...देखे किन-किन चीजों के बढ़ेंगे दाम....
Rice Price Today: Big shock! Rice - the increase in the prices of flour, know the special reason behind it... Rice Price Today: बड़ा झटका! चावल - आटे के दामों में हुआ इजाफा, जानिए इसके पीछे की खास वजह...देखे किन-किन चीजों के बढ़ेंगे दाम....




Rice Price Today :
नया भारत डेस्क : इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है जहां पर गेंहू ( Wheat) के दामों में उछाल के बाद अब चावल ( Rice) के दाम महंंगे हो गए है। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में चावल के दामों में तेजी आई है। घरेलू बाजार में चावल (Rice Price Today) की कीमतों में वृद्धि का रुख दिख रहा है और खरीफ सत्र के दौरान कम उत्पादन के पूर्वानुमान तथा गैर-बासमती चावल के निर्यात में 11 फीसद की वृद्धि को देखते हुए कीमतों में बढ़ोतरी का रुख आगे भी जारी रह सकता है. (Rice Price Today)
खाद्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को एक तथ्य पत्रक जारी कर यह जानकारी दी. इसमें मंत्रालय ने भारत की चावल निर्यात नीति में हाल में किए गए संशोधनों के पीछे के विस्तृत कारणों को बताया. मंत्रालय ने यह भी कहा कि भारत के चावल निर्यात नियमों में हालिया बदलावों ने निर्यात के लिए उपलब्धता को कम किए बिना ”घरेलू कीमतों को काबू में रखने में मदद की है.” (Rice Price Today)
निर्यात नीति में किया बदलाव :
मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी में भारत की चावल निर्यात नीति में हाल में किए गए संशोधनों के पीछे के विस्तृत कारणों के बारे में बताया गया. मंत्रालय ने यह भी कहा कि भारत के चावल निर्यात नियमों में हालिया बदलावों ने निर्यात के लिए उपलब्धता को कम किए बिना ‘घरेलू कीमतों को काबू में रखने में मदद की है.’ (Rice Price Today)
टूटे चावल के निर्यात पर प्रतिबंध लगाया :
सितंबर की शुरुआत में सरकार ने टूटे चावल के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था और गैर-बासमती चावल पर 20 प्रतिशत निर्यात शुल्क लगाया था. खाद्य मंत्रालय ने तथ्य पत्रक में कहा, ‘चावल की घरेलू कीमतों में वृद्धि का रुझान दिख रहा है और धान के लगभग 60 लाख टन कम उत्पादन के पूर्वानुमान तथा गैर-बासमती चावल के निर्यात में 11 प्रतिशत की वृद्धि के कारण इसमें बढ़ोतरी जारी रह सकती है.’ (Rice Price Today)
भारत है चावल का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक :
चीन के बाद में भारत चावल का सबसे बड़ा उत्पादक देश है. ग्लोबल मार्केट में भारत के चावल का हिस्सा 40 फीसदी है. भारत ने वित्तवर्ष 2021-22 में 2.12 करोड़ टन चावल का निर्यात किया है. इसमें 34.9 लाख टन बासमती चावल था. आपको बता दें भारत में चालू खरीफ सीजन में धान फसल का रकबा काफी घट गया है. घरेलू मार्केट में सप्लाई को बढ़ाने के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है. (Rice Price Today)
चीन में पैदा हो सकता है खाद्य संकट :
भारत की तरफ से निर्यात पर रोक से चीन में खाद्य संकट पैदा हो सकता है. सरकार के इस फैसले से कीमत कम होने का अनुमान जताया जा रहा था. लेकिन अब सरकार की तरफ से दी गई जानकारी में कीमत बढ़ने के आसार जताए गए. (Rice Price Today)