Xiaomi Bumper Discount : स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी! मिलेगा शाओमी के आइटम्स पर 2000 रुपये तक की छूट, जल्दी से उठायें लाभ...

Xiaomi Bumper Discount: Good news for students! You will get a discount of up to Rs 2000 on Xiaomi items, avail the benefits quickly. Xiaomi Bumper Discount : स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी! मिलेगा शाओमी के आइटम्स पर 2000 रुपये तक की छूट, जल्दी से उठायें लाभ...

Xiaomi Bumper Discount : स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी! मिलेगा शाओमी के आइटम्स पर 2000 रुपये तक की छूट, जल्दी से उठायें लाभ...
Xiaomi Bumper Discount : स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी! मिलेगा शाओमी के आइटम्स पर 2000 रुपये तक की छूट, जल्दी से उठायें लाभ...

Xiaomi Bumper Discount : 

 

नया भारत डेस्क : पढाई क्र रहे छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है. Xiaomi India ने स्टूडेंट्स के लिए खास Xiaomi Students Plus प्रोग्राम की घोषणा की है. इसमें शाओमी के प्रोडक्ट्स खरीदने वाले स्टूडेंट्स को बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके लिए कंपनी ने ग्लोबल स्टूडेंट डिस्काउंट वेबसाइट UNiDAYS के साथ पार्टनरशिप की है. (Xiaomi Bumper Discount)

कूपन के साथ 2,000 रुपये तक की छूट

कंपनी ने बताया है कि स्टूडेंट्स शाओमी के आइटम्स पर 2000 रुपये तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं. इस ऑफर का फायदा Xiaomi के Mi Store App से लिया जा सकता है. डिस्काउंट का फायदा लेने के लिए स्टूडेंट्स को UNiDAYS की साइट पर जाकर अपने अकाउंट को वैलिडेट करना होगा. हालांकि, Xiaomi ने ये साफ नहीं किया है कि लिमिटेड टाइम डील है या इसे एक्सटेंज किया जाएगा. (Xiaomi Bumper Discount)

Xiaomi Students Plus प्रोग्राम के तहत शाओमी और रेडमी के स्मार्टफोन्स पर 40 परसेंट तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. जबकि Xiaomi Students Plus प्रोग्राम में शाओमी और रेडमी के लैपटॉप को 45 परसेंट तक की छूट के साथ बेचा जा रहा है. कंपनी के टैबलेट्स पर 45 परसेंट तक की छूट दी जा रही है जबकि लाइफस्टाइल गुड्स पर 45 परसेंट तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. (Xiaomi Bumper Discount)

प्रोटेक्शन प्लान्स पर 50 परसेंट की छूट

सभी प्रोटेक्शन प्लान्स पर कंपनी 50 परसेंट ऑफ दे रही है. इसमें Mi प्रोटेक्ट, Mi एक्सटेंडेड वारंटी और Mi कंप्लीट प्रोटेक्ट प्लान्स शामिल हैं. इसका फायदा लेने के लिए आपको स्टूडेंट्स को सबसे पहले Mi Store इंस्टॉल करना होगा. इसके बाद UniDays की साइट पर जाकर अपने आप स्टूडेंट की तरह रजिस्टर करना होगा. फिर डील पेज से UniDays डिस्काउंट कोड को कॉपी कर लें. Mi Store App पर प्रोडक्ट को कार्ट में ऐड करने के बाद आपको लास्ट में चेकआउट के समय प्रोमो कोड एंटर करना होगा. इससे डिस्काउंट अप्लीकेबल हो जाएगा. (Xiaomi Bumper Discount)