Aarya Commander Bike : मात्र 2500 रुपये में घर ले आइये रॉयल एनफील्ड, धाकड़ लुक के साथ युवाओ के दिल में राज करने market में मारी एन्ट्री...

Aarya Commander Bike: Bring home Royal Enfield for just Rs 2500, entered the market to rule the hearts of the youth with a dashing look... Aarya Commander Bike : मात्र 2500 रुपये में घर ले आइये रॉयल एनफील्ड, धाकड़ लुक के साथ युवाओ के दिल में राज करने market में मारी एन्ट्री...

Aarya Commander Bike : मात्र 2500 रुपये में घर ले आइये रॉयल एनफील्ड, धाकड़ लुक के साथ युवाओ के दिल में राज करने market में मारी एन्ट्री...
Aarya Commander Bike : मात्र 2500 रुपये में घर ले आइये रॉयल एनफील्ड, धाकड़ लुक के साथ युवाओ के दिल में राज करने market में मारी एन्ट्री...

Aarya Commander Bike : 

 

नया भारत डेस्क : भारत की कंपनियों में भारत की एक कंपनी आर्य कमांडर ने बाजार में रॉयल एनफील्ड जैसे दिखने वाले इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बाइक्स को लॉन्च कर दिया है। यह बाइक तीन राइडिंग मोड्स में आते हैं और इनका वजन करीब 135 किलोग्राम है। इसके साथ ही एक बार चार्ज करने पर यह 125 किलोमीटर तक की रेंज देता है। इसकी बैटरी 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है इसके बाद से 125 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। (Aarya Commander Bike)

फिलहाल आप ही से सिर्फ 2500 रुपये जमा करके बुक कर सकते हैं। हालांकि इसकी कीमत 1 लाख 60 हज़ार रुपये के करीब होगी। बाइक में 4.4 kWh की बैटरी है जो 170Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रतिघंटा और सिंगल चार्ज में यह बाइक 125 किलोमीटर तक की रेंज देगी। इसकी बैटरी महज 5 घंटे में फूल चार्ज होगी। इसका वजन बुलेट से लगभग 50 किलो कम है। जिससे बाइक राइडर्स इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं। (Aarya Commander Bike)

कंपनी मात्र 2500 रुपये में इसकी बुकिंग ले रही है। बाकी रकम एक साल या इससे अधिक किश्तों पर देने की स्कीम दी जाएगी। फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है। मीडियो रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी शुरूअती कीमत Rs 1.60 लाख एक्स शोरुम रखी गई है। (Aarya Commander Bike)

भारत दोपहिया बाजार में लगातार इलेक्ट्रक वाहन लॉन्च हो रहे हैं। इसी कड़ी में इस दमदार बाइक की एंट्री हुई है। बताया जा रहा है कि कंपनी इस बाइक को अगले माह आधिकारिक तौर पर लॉन्च करेगी। वहीं, अप्रैल से इसकी डिलीवरी शुरू होगी। बाइक में 17 इंच का अलॉय व्हील, ट्यूबलेस टायर और डुअल सस्पेंशन शॉक ऑब्जर्वर हैं। (Aarya Commander Bike)

बाइक में जीपीएस नेविगेशन, एयर-कूलिंग सिस्टम, डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिपमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, जियो फेंसिंग, USB चार्जिंग पोर्ट, टीएफटी कलर डिस्प्ले, रिवर्स असिस्ट और लो बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें इमरजेंसी कॉन्टैक्ट अलर्ट के साथ फॉल एंड क्रैश सेंसर है। बाइक में क्रूजर बाइक जैसा लुक और डिजाइन है। इसमें स्पिलट कुशन सीट, पैसेंजर फुट रेस्ट, डिजिटल इंस्ट्रमेंट कंसोल, राउंड शेप एलईडी हेडलाइट है। (Aarya Commander Bike)