Stock Market Return: अब डबल हो गयी निवेशकों की पूंजी! Sharekhan के 5 दमदार स्टॉक पिक्स, जिसमे 12 महीने में 37% तक पा सकते हैं रिटर्न, यहाँ पढ़े पूरी डिटेल्स....
Stock Market Return: Now investors' capital has doubled! Sharekhan's 5 strong stock picks, in which you can get up to 37% return in 12 months, read full details here.... Stock Market Return: अब डबल हो गयी निवेशकों की पूंजी! Sharekhan के 5 दमदार स्टॉक पिक्स, जिसमे 12 महीने में 37% तक पा सकते हैं रिटर्न, यहाँ पढ़े पूरी डिटेल्स....




Sharekhan Top 5 Stock Picks :
घरेलू शेयर बाजारों में ग्लोबल सेंटीमेंट्स के चलते उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. अमेरिका से उठे बैंकिंग संकट के यूरोप पहुंचने से भारतीय बाजारों में भी बैंकिंग शेयरों का सेंटीमेंट गड़बड़ाया है. पिछले सेशन (16 मार्च) को भारतीय बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे. कंपनियों के नतीजों के साथ-साथ कॉरपोरेट अपडेट्स के चलते कई कंपनियों के शेयर निवेश के नजरिए से आकर्षक नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस शेयरखान (Sharekhan) ने अगले 12 महीने से ज्यादा के नजरिए से 5 स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह दी है. इन शेयरों में मौजूदा भाव से करीब 37 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न देखने का मिल सकता है. (Sharekhan Top 5 Stock Picks)
HDFC Bank के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1920 रुपये का है. 16 मार्च 2023 को शेयर का भाव 1,552 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 368 रुपये या करीब 24 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Tata Motors के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 516 रुपये का है. 16 मार्च 2023 को शेयर का भाव 417 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 99 रुपये या 24 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Asian Paints के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 3300 रुपये का है. 16 मार्च 2023 को शेयर का भाव 2,896 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 404 रुपये या 14 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. (Sharekhan Top 5 Stock Picks)
Reliance Industries के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 3050 रुपये का है. 16 मार्च 2023 को शेयर का भाव 2,229 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 821 रुपये या 37 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
NTPC Ltd के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 200 रुपये का है. 16 मार्च 2023 को शेयर का भाव 180 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 20 रुपये या 11 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. (Sharekhan Top 5 Stock Picks)