CG- सास की हत्या: अंधे कत्ल का खुलासा... झाड़ू के झगड़े में हत्यारी बनी बहू... सास के तानों से तंग बहू ने उठाया खौफनाक कदम... सिर में ताबड़तोड़ वार... बहू गिरफ्तार....

Chhattisgarh Crime, Mother-in-law murder,daughter-in-law arrested, Blind murder revealed बलौदाबाजार। थाना सुहेला पुलिस ने 12 घंटे के भीतर ग्राम अमेरी में घटित अंधे कत्ल का खुलासा किया। पुलिस टीम द्वारा अपनी सास की हत्या करने वाली आरोपी बहू को गिरफ्तार किया गया। लोहे की रपली से सिर में ताबड़तोड़ वार कर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था। साक्ष्य छुपाकर एवं लगातार अपना बयान बदल कर आरोपिया पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रही थी। सास-बहू के बीच रोज-रोज का लड़ाई झगड़ा एवं आपसी मतभेद हत्या का कारण बना।

CG- सास की हत्या: अंधे कत्ल का खुलासा... झाड़ू के झगड़े में हत्यारी बनी बहू... सास के तानों से तंग बहू ने उठाया खौफनाक कदम... सिर में ताबड़तोड़ वार... बहू गिरफ्तार....
CG- सास की हत्या: अंधे कत्ल का खुलासा... झाड़ू के झगड़े में हत्यारी बनी बहू... सास के तानों से तंग बहू ने उठाया खौफनाक कदम... सिर में ताबड़तोड़ वार... बहू गिरफ्तार....

Chhattisgarh Crime, Mother-in-law murder,daughter-in-law arrested, Blind murder revealed

 

बलौदाबाजार। थाना सुहेला पुलिस ने 12 घंटे के भीतर ग्राम अमेरी में घटित अंधे कत्ल का खुलासा किया। पुलिस टीम द्वारा अपनी सास की हत्या करने वाली आरोपी बहू को गिरफ्तार किया गया। लोहे की रपली से सिर में ताबड़तोड़ वार कर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था। साक्ष्य छुपाकर एवं लगातार अपना बयान बदल कर आरोपिया पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रही थी। सास-बहू के बीच रोज-रोज का लड़ाई झगड़ा एवं आपसी मतभेद हत्या का कारण बना।

 

मृतिका प्यारी बाई घर के स्टोर रूम में खून से लथपथ गिरी पडी थी। सिर में गहरा चोट का निशान था। हत्या की रिपोर्ट पर आरोपिया के विरूध्द धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। पुलिस ने विवेचना प्रारंभ कर डाग स्काट, फोरेसिक अधिकारी, फिंगर प्रिंट अधिकारी को सूचित किया गया। अज्ञात आरोपी की पता तलाश हेतु सभी पहलूओ पर जांच प्रारंभ किया गया। जांच दौरान घटना के वक्त घटना स्थल में केवल मृतिका प्यारी बाई, इसकी बहू चन्द्रप्रभा वर्मा ही मौजूद थी। 

जिसके हाथ गले एवं पैर में चोट का निशान मौजूद होने पर संदेह के आधार पर बहु चंद्रप्रभा वर्मा से घटना के संबंध में पुछताछ किया गया, जो बार-बार अपना बयान बदलकर घटना छुपाने की कोशिश कर रही थी। कडाई से पुछताछ करने पर बताई कि इसकी सास इसको शादी के बाद से लगातार छोटी छोटी बातो को लेकर झगडा विवाद करती थी, बच्चा नहीं होने की बात कहकर कहकर गाली गलौच करती थी। घर में केवल मृतिका सास एवं बहू चंन्द्रप्रभा ही मौजूद थी।

 

वह खाना खाकर आरोपीया एक कमरे की साफ-सफाई कर रही थी, कि इसी दौरान सफाई करने में इस्तेमाल जाला झाडू टुट गया। इस बात को लेकर मृतिका आरोपीया को पुन: गाली गलौच करने लगी, विवाद बढने से आपस में झुमाझटकी हुआ। विवाद इतना बढ गया कि आरोपीया द्वारा घटना स्थल में रखे रपली से मृतिका के सिर में ताबडतोड हमला कर हत्या कर दिया गया और घटना को छुपाने और गुमराह करने के लिये अपने घर के दरवाजे को अंदर से बंद की। 

 

आलमारी के सामान को अस्त व्यस्त कर, घटना के वक्त पहने कपडे को जल्द बाजी में सिढी के पास छत में सुखाकर दूसरी साडी पहन कर पीछे सिढी के रास्ते छत में चढकर नीचे कुदकर अपने बडे ससुर नोहर वर्मा के घर जाकर बैठ गई थी और उन्हे खुद के गिरने की झुठा कहानी बता रही थी। विवेचना दौरान हत्या करने का पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से आरोपिया चन्द्रप्रभा वर्मा पति लक्ष्मीकांत वर्मा उम्र 24 साल निवासी ग्राम अमेरी थाना सुहेला को गिरफ्तार किया गया, जिसे न्ययिाक रिमांड पर भेजा जाता है।