CG को मिलेगा दूसरा AIIMS: बिलासपुर को बड़ी सौगात... खुलेगा एम्स... स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कहा- प्रस्ताव पर मिली सहमति....
Chhattisgarh Health Minister TS Singhdev said that AIIMS will open in Bilaspur




Chhattisgarh Health Minister TS Singhdev said that AIIMS will open in Bilaspur
Bilaspur: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर कहा है की समस्त प्रदेशवासियों को अत्यंत संतोष से सूचित करना चाहता हूं कि बिलासपुर में एम्स खोले जाने के प्रस्ताव पर सहमति प्राप्त हो गई है. प्रदेश में एक नए एम्स की स्थापना से स्वस्थ्य व्यवस्था को एक अभूतपूर्व मजबूती प्राप्त होगी.
टीएस सिंहदेव ने कल ही कहा था की केंद्र ने फैसला लिया है कि छोटे राज्यों में एक-एक एम्स खुलेगा. और बड़े राज्यों में एक से अधिक एम्स खोलने पर विचार किया जा रहा है. रायपुर एम्स पर काम का बोझ बढ़ गया है. यहां पर छत्तीसगढ़ के अलावा आसपास के राज्यों से भी मरीज आते हैं. इसके चलते मरीजों को बिस्तर तक नहीं मिलता. उन्होंने प्रदेश में दूसरा एम्स खोलने के लिए बिलासपुर को सबसे बेहतर विकल्प बताया.
टीएस सिंहदेव ने कल ही कहा था की बिलासपुर को एम्स मिलने से तीन संभाग के लोगों को लाभ मिलेगा. हालांकि इस पर फैसला केंद्र सरकार को लेना है. अभी केंद्र की तरफ से इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है. राज्य सरकार की भूमिका बस इतनी होगी कि अगर छत्तीसगढ़ में एम्स खुलने का प्रस्ताव आया तो वह इसके लिए बिलासपुर का नाम प्रस्तावित करेगी.