CG CRIME NEWS महिला की हत्या: अंधेकत्ल की गुत्थी सुलझी,बेटे-बहू और दामाद ने महिला पर टार्च से किया हमला,फिर जो हुआ,ऐसे खुला राज....
कांकेर जिले के पखांजूर में महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी गई है। इस वारदात को मृतक महिला के बेटे-बहू और दामाद ने मिलकर अंजाम दिया है। आरोपियों का कहना है कि, हर काम में रोक-टोक करती थी। पूरा मामला पखांजूर थाना इलाके के पीवी-67 गांव है।




CG CRIME NEWS Woman's murder: the mystery of blind murder solved
नया भारत डेस्क : छत्तीसगढ़ के कांकेर से एक बड़ी ख़बर निकल कर आ रही है । कांकेर जिले के पखांजूर में महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी गई है। इस वारदात को मृतक महिला के बेटे-बहू और दामाद ने मिलकर अंजाम दिया है। आरोपियों का कहना है कि, हर काम में रोक-टोक करती थी। पूरा मामला पखांजूर थाना इलाके के पीवी-67 गांव है।
बताया जा रहा है कि, महिला रेखा मजूमदार से परेशान होकर तीनों ने उसे रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। 14 जुलाई की रात जब वह बरामदे में सो रही थी, तभी पहले उसके सिर पर टॉर्च से हमला किया। उसके बाद साड़ी से गला घोंट दिया गया। फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मृतिका के बेटे आरोपी विप्लव ने पुलिस को बताया कि, उसकी मां हर बात में रोक-टोक करती थी। घर में अलग-अलग कामों में बंदिश लगाती थी। जिससे वो और उसकी पत्नी परेशान थी। घर का कामकाज नहीं होने पर हमेशा बहू से झगड़ा भी करती थी।
तीसरे आरोपी मृतका के दामाद को शक था कि उसकी सास उसके निजी जीवन में हस्तक्षेप करती थी। और उसके कमाए गए पैसे को उसकी पत्नी अपनी मां को ले जाकर देती थी