Mahindra Scorpio Classic : अब 15 लाख रूपए की Mahindra Scorpio मिल रही है सिर्फ 5 लाख रूपए में, यहाँ देखें ऑफर...
Mahindra Scorpio Classic: Now Rs 15 lakh Mahindra Scorpio is available for just Rs 5 lakh, see the offer here... Mahindra Scorpio Classic : अब 15 लाख रूपए की Mahindra Scorpio मिल रही है सिर्फ 5 लाख रूपए में, यहाँ देखें ऑफर...




Mahindra Scorpio Classic :
नया भारत डेस्क : महिंद्रा स्कॉर्पियो एक पॉपुलर एसयूवी है. पुरानी स्कॉर्पियो को अब कंपनी Scorpio Classic के नाम से नए अवतार में बेचती है. यह एक दबंग एसयूवी है, जिसके आगे महंगी से महंगी गाड़ी भी फेल नजर आती है. इस गाड़ी के अनुसार, यह एक 2.2 लीटर का मोटर द्वारा परफॉर्मेंस देता है जो 140 बीएचपी तक की ताकत प्रदान करता है. यह गाड़ी 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में उपलब्ध है.
इसकी माइलेज लगभग 12 से 16 किलोमीटर प्रति लीटर होती है. यह एसयूवी एक समृद्ध और विस्तृत इंटीरियर देखने के लिए प्रस्तुत होता है जिसमें सुविधाजनक सीटें, एयर कंडीशनिंग, पावर स्टीयरिंग, विशाल बूट स्पेस और एफएम रेडियो शामिल हैं. इसकी सुरक्षा विशेषताओं में एबीएस, ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग, रिवर्सिंग कैमरा और पार्किंग सेंसर शामिल हैं. (Mahindra Scorpio Classic)
Mahindra Scorpio classic की कीमत
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमत 12.64 लाख रुपये से शुरू होती है और 16.14 लाख रुपये तक जाती है. यह कुल चार वेरिएंट में आती है, जिसमें S 7 सीटर, S 9 सीटर, S11 7 सीटर, S11 9 सीटर शामिल है. यहां हम आपके लिए इस एसयूवी का EMI Calculator लेकर आए हैं. (Mahindra Scorpio Classic)
5 लाख में घर लाएं Scorpio Classic
अगर आप इस एसयूवी का बेस वेरिएंट लेने जाएंगे तो ऑन रोड यह आपको 15.10 लाख रुपये का पड़ेगा. अब हम मान लेते हैं कि आप इस वेरिएंट को लोन पर खरीद रहे हैं. यहां ध्यान देने वाली बात है कि डाउन पेमेंट आप अपने मुताबिक ज्यादा भी दे सकते हैं, अलग-अलग बैंकों में ब्याज दर अलग होती है और लोन अवधि भी 1 से 7 साल तक चुनी जा सकती है. (Mahindra Scorpio Classic)
उदाहरण के लिए हम 5 लाख रुपये का डाउन पेमेंट, 9.8 फीसदी ब्याज दर और 5 साल की लोन अवधि मान लेते हैं. ऐसी स्थिति में आपको हर महीने 21,370 रुपये की ईएमआई चुकानी होगी. कुल लोन अमाउंट (10.10 लाख रुपये) के लिए आप 2.71 लाख रुपये अतिरिक्त चुकाएंगे. (Mahindra Scorpio Classic)