Diwali Bonus : सरकारी कर्मचारियों की हुई मौज! सरकार ने दीवाली बोनस का किया ऐलान, जाने पूरी डिटेल...
Diwali Bonus: Government employees had fun! Government announced Diwali bonus, know complete details... Diwali Bonus : सरकारी कर्मचारियों की हुई मौज! सरकार ने दीवाली बोनस का किया ऐलान, जाने पूरी डिटेल...




Diwali Bonus :
नया भारत डेस्क : सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि आप सरकार सभी ग्रुप बी गैर राजपत्रित और ग्रुप सी के कर्मचारियों को यह बोनस देगी। दिल्ली सरकार ने अपने कर्मचारियों को दिवाली से पहले बोनस दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दिवाली बोनस का ऐलान कर दिया है। इस दिवाली दिल्ली सरकार के ग्रुप-B के सभी नॉन गैजेट्ड और ग्रुप-C कर्मचारियों के लिए 7,000 रुपये के बोनस की घोषणा की है। (Diwali Bonus)
उन्होंने कहा कि यह बोनस देने में करीब 56 करोड़ रुपये का खर्च दिल्ली सरकार पर बढ़ जाएगा। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह महीना त्योहार का महीना है और इस त्योहारी सीजन में हम ग्रुप-B के सभी नॉन गैजेट् और ग्रुप-C कर्मचारियों को 7,000 रुपये का बोनस दे रहे हैं। दिल्ली सरकार में 80,000 ग्रुप-बी के Non Gazetted और ग्रुप-C कर्मचारी हैं। (Diwali Bonus)