CG - माफिया डॉन लारेंस विश्नोई के नाम पर ठेकेदार को धमकी, घर में घुसकर गोली मरने की दी धमकी, आरोपी ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे.....
छत्तीसगढ़ में माफिया डान लारेंस विश्नोई की अपने ही अंदाज में एंट्री हो गई है। डरे सहमे कंस्ट्रक्शन कंपनी के एक ठेकेदार ने बिलासपुर के एसपी रजनेश सिंह और मस्तूरी के टीआई को लिखित में शिकायत की है।




बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में माफिया डान लारेंस विश्नोई की अपने ही अंदाज में एंट्री हो गई है। डरे सहमे कंस्ट्रक्शन कंपनी के एक ठेकेदार ने बिलासपुर के एसपी रजनेश सिंह और मस्तूरी के टीआई को लिखित में शिकायत की है। शिकायत के साथ ही माफिया डान के गुर्गे और उनके बीच मोबाइल के जरिए हुई बातचीत जिसमें लारेंस के गुर्गे द्वारा घर घुसकर जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
खुद को लॉरेंश विश्नोई गैंग का गुर्गा बताकर ठेकेदार को फोन पर गोली मारने की धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के धमकी देने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र का है।
मस्तूरी थाना क्षेत्र के खैरा निवासी मोनू भार्गव को गांव के नितेश शर्मा ने फोन कर खुद को लॉरेंश विश्नोई गैंग का सदस्य बताकर घर में घुसकर गोली मारने की धमकी दी। पीड़ित ने आरोपी के साथ बातचीत का ऑडियो पुलिस को सौंपते हुए शिकायत की। पीड़ित युवक ने शिकायत में बताया कि नितेश शर्मा ने उसे बताया कि लॉरेंश विश्नोई उसे भाई की तरह मानता है और बहुत प्यार करता है। शर्मा ने यह भी दावा किया कि बिहार में मर्डर के एक मामले में लॉरेंश विश्नोई ने उसे 40 लाख रुपये खर्च कर एक माह के भीतर जेल से छुड़वाया।