CG बड़ी खबर : दिवंगत शिक्षाकर्मियों की अनुकंपा नियुक्ति देने मुख्यमंत्री की घोषणा पर अमल करने सरकार ने बनाई ACS की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय समिति…इतने दिन में देगी रिपोर्ट…….

CG बड़ी खबर : दिवंगत शिक्षाकर्मियों की अनुकंपा नियुक्ति देने मुख्यमंत्री की घोषणा पर अमल करने सरकार ने बनाई ACS की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय समिति…इतने दिन में देगी रिपोर्ट…….

नया भारत डेस्क : अनुकम्पा नियुक्ति की मांग को लेकर पिछले दो महीनों से आंदोलित दिवंगत शिक्षाकर्मियों की विधवाओं के लिए राहत की खबर है। सरकार ने उनकी अनुकंपा नियुक्ति की पात्रता और सेवा शर्तों का निर्धारण करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की एक समिति बना दी है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणु जी. पिल्लै इस समिति की अध्यक्षता करेंगी।

 

आज शाम सामान्य प्रशासन विभाग ने समिति गठन का आदेश जारी कर दिया। इसमें रेणु जी. पिल्लै के अलावा सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह और डीडी सिंह को भी शामिल किया गया है। इस समिति को एक महीने में अपनी सिफारिशें देने को कहा गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 10 सितम्बर को अनुकम्पा नियुक्ति की पात्रता आदि का परीक्षण करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की एक समिति बनाने की घोषणा की थी। 


उनकी यह घोषणा दिवंगत शिक्षाकर्मियों की विधवाओं और परिजनों के दो महीने से चल रहे आंदोलन के बाद आया था। घोषणा के तीन दिन बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने समिति गठन का काम पूरा कर लिया। अब यह समिति अपनी सिफारिश तैयार कर सरकार को सौंपेगी। उसके आधार पर ही शिक्षाकर्मियों के निधन वाले मामले में अनुकम्पा नियुक्ति की दिशा तय होगी।


यह थी अनुकंपा नियुक्ति की दिक्कत


दिवंगत शिक्षकों की पत्नियाें में से कोई 12वीं पास हैं, किसी ने बीएड भी किया है। इनके सामने टीचर एजिबिलिटी टेस्ट (TET) के बिना अनुकम्पा नियुक्ति न दिए जाने का नियम का रोड़ा था। दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा नियुक्ति संघ की अध्यक्ष माधुरी मृगे का कहना था, विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस के बड़े नेताओं ने कहा था कि सरकार बनने के बाद इन नियमों को शिथिल करेंगे। आपको नौकरी मिलेगी। लेकिन ऐसा हो नहीं पाया था।