Bride Groom Video: स्टेज पर दुल्हे ने दुल्हन को जबरदस्ती खिलाना चाहा मिठाई, पर गुस्सायी दुल्हन ने दूल्हे को जड़ दिया चांटा फिर- देखें वीडियो...

Bride Groom Video: On the stage, the groom tried to forcefully feed the bride sweets, but the angry bride slapped the groom again - watch the video... Bride Groom Video: स्टेज पर दुल्हे ने दुल्हन को जबरदस्ती खिलाना चाहा मिठाई, पर गुस्सायी दुल्हन ने दूल्हे को जड़ दिया चांटा फिर- देखें वीडियो...

Bride Groom Video: स्टेज पर दुल्हे ने दुल्हन को जबरदस्ती खिलाना चाहा मिठाई, पर गुस्सायी दुल्हन ने दूल्हे को जड़ दिया चांटा फिर- देखें वीडियो...
Bride Groom Video: स्टेज पर दुल्हे ने दुल्हन को जबरदस्ती खिलाना चाहा मिठाई, पर गुस्सायी दुल्हन ने दूल्हे को जड़ दिया चांटा फिर- देखें वीडियो...

Bride Groom Video:

 

नया भारत डेस्क : शादी-ब्याह के सीजन में एक से एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड होते हैं. कुछ वीडियो रियल घटनाओं से जुड़े होते हैं तो कुछ को जानबूझ कर क्रिएट किया जाता है. इनमें कभी दूल्हा-दुल्हन के बीच फाइट दिखाई जाती है तो कभी दोनों का रोमांटिक अंदाज. फिलहाल कुछ इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें देख सकते हैं कि किस तरह दूल्हा जयमाला में दुल्हन को जबरदस्ती मिठाई खिलाना चाह रहा था लेकिन उसकी हरकत से दु्ल्हन आगबबूला हो गई. इसके बाद दोनों में जबरदस्त मारपीट हुई.

दूल्हा-दुल्हन के बीच फाइट

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह जयमाला का कार्यक्रम बहुत अच्छे से संपन्न हो जाता है. अब दूल्हा हाथों में मिठाई लिए दु्ल्हन को खिलाने लगता है. यहां वो जबरदस्ती करने लगता है. उसकी यही हरकत दुल्हन को पसंद नहीं आती है और उसने थप्पड़ रसीद कर दिया. 

यहां देखिए इस वीडियो को