Restaurant Viral Video : मछलियों के बीच बैठकर खाना खाते दिखे लोग, कभी नही देखा होगा ऐसा अनोखा रेस्टोरेंट, देखें विडियो...
Restaurant Viral Video: People were seen eating food while sitting among the fishes, you might have never seen such a unique restaurant, watch the video... Restaurant Viral Video : मछलियों के बीच बैठकर खाना खाते दिखे लोग, कभी नही देखा होगा ऐसा अनोखा रेस्टोरेंट, देखें विडियो...




Restaurant Viral Video :
नया भारत डेस्क : आजकल फूड बिजनेस का क्रेज बिजनेसमैन के ऊपर सिर चढ़कर बोल रहा है. आलम तो ऐसा है कि आज के समय में क्लाउड किचन से भी तगड़ा बिजनेस क्रिएट कर लेते हैं. अब प्रॉफिट इतना जबरदस्त है तो जाहिर सी बात है कंप्टीशन भी बढ़ेगा और लोगों को अलग-अलग कॉन्सेप्ट लाना पड़ेगा. जिससे उनका बिजनेस थोड़ा ट्रेंडी हो! (Restaurant Viral Video)
अब दुनिया से अलग दिखने के इस रेस में कई बार लोग कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिसे देखने के बाद लोगों को काफी ज्यादा हैरानी होती है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है. जहां लोगों को रेस्टोरेंट फ्लोटिंग टेबल पर खाना सर्व कर रहा है और मजे की बात ये है कि उस पानी में काफी बड़ी मछलियां भी दिखाई दे रही हैं. जिसे देखने के बाद लोग काफी ज्यादा हैरान है क्योंकि इस तरह का कॉन्सेप्ट आज से पहले कभी नहीं देखा गया था. (Restaurant Viral Video)
यहां देखिए वीडियो-
What is your opinion about this..? pic.twitter.com/SlmoY5z78m
— Wolf of X (@tradingMaxiSL) March 26, 2024