Free Netflix-Amazon Prime: Airtel के पसीने छुड़ा रहा है Jio का ये Plan....Netflix और Amazon Prime सबकुछ Free, प्लान सिर्फ 399 रुपये का...

Free Netflix-Amazon Prime: This plan of Jio is making Airtel sweat....Netflix and Amazon Prime everything free, plan only Rs 399... Free Netflix-Amazon Prime: Airtel के पसीने छुड़ा रहा है Jio का ये Plan....Netflix और Amazon Prime सबकुछ Free, प्लान सिर्फ 399 रुपये का...

Free Netflix-Amazon Prime: Airtel के पसीने छुड़ा रहा है Jio का ये Plan....Netflix और Amazon Prime सबकुछ Free,  प्लान सिर्फ 399 रुपये का...
Free Netflix-Amazon Prime: Airtel के पसीने छुड़ा रहा है Jio का ये Plan....Netflix और Amazon Prime सबकुछ Free, प्लान सिर्फ 399 रुपये का...

Free Netflix-Amazon Prime :

 

नया भारत डेस्क : Jio ने अपने जियो फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान में बदलाव किए हैं। ऐसा करके कंपनी ज़्यादा से ज़्यादा ग्राहकों को लुभाना चाहती है। मौजूदा समय में सभी Telecom कंपनियां अपने Recharge Plans प्लांस की कीमतों में बढ़ोतरी कर रही हैं। मार्केट में कई ऐसे प्लान्स हैं, जो कम कीमत में ज्यादा डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर करते हैं. लिस्ट में जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के कई प्लान्स शामिल हैं. जियो ने एक प्लान पेश किया है, जिसकी कीमत सिर्फ 399 रुपये है. इतनी कीमत में जियो नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम सहित कई चीजों को मुफ्त में पेश कर रहा है. आज हम आपको जियो के इस पोस्टपेड प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जो काफी पॉपुलर और कई बेनिफिट्स के साथ आता है. (Free Netflix-Amazon Prime)

Netflix-Amazon Prime Free

इस प्लान में धमाकेदार बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं. प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ प्रतिदिन 100 SMS मिलेंगे. इस प्लान के साथ आपको नेटफ्लिक्स और डिज्नी+ हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन मिल रहा है. इसके अलावा जियो ऐप्स का फायदा भी मिलेगा.  (Free Netflix-Amazon Prime)

Jio 399 Postpaid Plan

Jio 399 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान पेश करता हैं, जिसमें 75GB का डेटा मिलता है. यह डेली डेटा प्लान नहीं है. इसलिए आप डेटा को जी भरकर यूज कर सकते हैं. अगर डेटा बच भी जाता है, तो जियो इस प्लान में 200GB तक डाटा रोलओवर की सुविधा दे रही है. डाटा अगर खत्म हो गया तो कंपनी 1 जीबी डाटा के 10 रुपये चार्ज करेगी.  (Free Netflix-Amazon Prime)