WhatsApp Web : अब गलती से भेजे गये मैसेज को डिलीट करने की नहीं पड़ेगी जरुरत, आसानी से हो एडिट हो जायेंगे ये मैसेज, व्हाट्सऐप ने लॉन्च किया नया फीचर...
WhatsApp Web: Now there will be no need to delete the message sent by mistake, these messages will be easily edited, WhatsApp has launched a new feature... WhatsApp Web : अब गलती से भेजे गये मैसेज को डिलीट करने की नहीं पड़ेगी जरुरत, आसानी से हो एडिट हो जायेंगे ये मैसेज, व्हाट्सऐप ने लॉन्च किया नया फीचर...




WhatsApp Web :
नया भारत डेस्क : WhatsApp आजकल लोगों का सबसे बड़ा मैसेजिंग ऐप हो गया है। हालात यह हो गई है कि फ्री मैसेज होने के बाद भी कोई टेक्स्ट मैसेज नहीं भेजे जा रहे हैं। WhatsApp ने वेब वर्जन के लिए मैसेज एडिटिंग फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है. इसका मतलब है कि WhatsApp वेब पर भी भेजे गए मैसेज को कुछ मिनटों के भीतर एडिट किया जा सकेगा. यह एक नई फीचर है जिसे व्हाट्सएप वेब के बीटा वर्जन पर देखा गया है. वेब वर्जन के 2.2319.9 वर्जन पर यह फीचर टेस्ट हो रही है, जिसकी जानकारी WABetaInfo ने प्रदान की है. नए अपडेट के बाद, भेजे गए मैसेज को एडिट करने के लिए मैसेज पर राइट क्लिक करना होगा और फिर एडिट बटन पर क्लिक करना होगा. (WhatsApp Web)
मैसेज एडिट करने के लिए मिलेगा इतना टाइम
रिपोर्ट के मुताबिक यूजर्स को किसी भेजे गए मैसेज को एडिट करने के लिए पांच मिनट का वक्त मिलेगा. एक ही मैसेज को 5 मिनट के अंदर कई बार एडिट किया जा सकेगा. मैसेज एडिट का फीचर ग्रुप, ब्रॉडकास्ट और पर्सनल चैट पर काम करेगा. एक मैसेज को कई बार एडिट किया जा सकता है. हालांकि, ध्यान रखें कि अगर मैसेज को भेजे हुए 15 मिनट से ज्यादा हो जाएगा तो आप उसे एडिट नहीं कर पाएंगे. (WhatsApp Web)
यह फीचर केवल मैसेज के एरर को ठीक करने के लिए लाया गया है. इसे अभी व्हाट्सऐप वेब के ऑफिशियल बीटा प्रोग्राम का हिस्सा बनने वाले कुछ यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है. आगे आने वाले हफ्तों में फीचर्स अन्य यूजर्स के लिए भी रिलीज किया जाएगा. मोबाइल ऐप के लिए भी यह फीचर जल्द आएगा. (WhatsApp Web)