Realme 11 Series Launch: Realme ने लॉन्च किया अपना 11 सीरीज़,प्रिमियम लुक के साथ 200MP कैमरे, जूम क्वालिटी भी होगी शानदार, स्पेसिफिकेशन के हो जायेंगे दीवाने, जाने कीमत...
Realme 11 Series Launch: Realme launched its 11 series, 200MP cameras with premium look, zoom quality will also be excellent, specifications will go crazy, know the price... Realme 11 Series Launch: Realme ने लॉन्च किया अपना 11 सीरीज़,प्रिमियम लुक के साथ 200MP कैमरे, जूम क्वालिटी भी होगी शानदार, स्पेसिफिकेशन के हो जायेंगे दीवाने, जाने कीमत...




Realme 11 Series Launch :
नया भारत डेस्क : Realme 11 सीरीज़ को आधिकारिक तौर पर चीन में लॉन्च कर दिया गया है. इस सीरीज में कंपनी ने तीन मॉडल को पेश किया है, जिनमें वैनिला रियलमी 11, रियलमी 11 प्रो और रियलमी 11 प्रो+ शामिल हैं. कंपनी रियलमी 11 प्रो+ को एक प्रीमियम मिड-रेंज में लॉन्च किया है, क्योंकि यह 200 मेगापिक्सल के बड़े प्राइमरी कैमरा सेंसर, 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट के साथ आता है. रियलमी 11 प्रो और रियलमी 11 प्रो+ वर्जन के सस्ते ऑप्शन हैं. (Realme 11 Series Launch)
ट्विटर पर रियलमी ने नाम का जिक्र किए बिना 200 मेगापिक्सल सेंसर वाले फोन से जुड़ी जानकारी दी है. हालांकि, इस ट्वीट में जिक्र है कि यह फोन एक ‘नंबर सीरीज’स्मार्टफोन होगा जो Realme 11 Pro+ हो सकता है. ट्वीट में आने वाले रियलमी फोन की कैमरा क्षमता की भी तारीफ की गई है. हालांकि, टीजर पोस्ट से भारत में रियलमी 11 प्रो+ लॉन्च डेट से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है. (Realme 11 Series Launch)
Realme 11 Pro Plus के स्पेसिफिकेशन (संभावित)
इस रियलमी मोबाइल फोन में सैमसंग ISOCELL HM3 का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया जा सकता है. 200 मेगापिक्सल कैमरा के साथ अल्ट्रा वाइड लेंस मिलेगा जो 8 मेगापिक्सल सेंसर ऑफर करेगा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा सेंसर मिल सकता है. यही नहीं, ये भी पता चला है कि इस हैंडसेट में कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले के साथ 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट मिलेगा. 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाली स्क्रीन, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर, 1 टीबी तक स्टोरेज और 16 जीबी तक रैम मिल सकती है. 100 वॉट फास्ट चार्ज के साथ 5000 एमएएच की बैटरी मिल सकती है. (Realme 11 Series Launch)