52परियों के साथ जुआ खेलते 10 जुआरियों को पुलिस ने किया गिरफ़्तार..1लाख रुपए नकदी मौके से बरामद...

52परियों के साथ जुआ खेलते 10 जुआरियों को पुलिस ने किया गिरफ़्तार..1लाख रुपए नकदी  मौके से बरामद...

सुकमा- कोन्टा विकास खण्ड के अन्तर्गत ग्राम ढोण्ड्रा में संचालित स्पोर्ट्स क्लब में विगत कई दिनों से अवैध तरीके से जुआ एवं सट्टा खेलने को लेकर लगातार मिल रही शिकायतें के बाद रविवार को जिला प्रशासन व पुलिस के आला अधिकारियों ने अचानक दबिश देकर रेड किया।रेड करने गए अधिकारियों में एडिशनल एस पी आंजनेय वैष्णव,ए एस पी सचिन्द्र चौबे,एस डी एम कोन्टा बनसिंघ नेताम,एस डी ओ पी गिरिजा शंकर शाव,नगर निरीक्षक शिवानंद सिंह,एर्राबोर थाना प्रभारी नरेंद्र राठौर व दल बल मौजूद रहे।थाना प्रभारी शिवानंद ने जानकारी देते हुए कहा कि ग्राम ढोण्डरा में स्पोर्ट्स क्लब संचालित है जहां विगत कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि यहां जुआ एवं सट्टा चलाया जा रहा है।इससे पूर्व भी रेड की गई थी पर उस समय हाथ कुछ नही लगा।जिसके बाद आज रविवार को जिले के एडिश्नल एस पी एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं ए एस पी के अगुवाई में आज अचानक दबिश दी गयी जिसमे मौके से 10 खिलाड़ियों को पकड़ा गया जिनके पास से नगद 1 लाख रुपये जब्त कर कानूनी कार्यवाही किया गया एवं आगामी आदेश तक क्लब को सील कर दिया गया है।