माननीय मुख्यमंत्री जी का भेंट मुलाकात कार्यक्रम में 93 पंचायत की समस्या  की मांग की गई - नीलाम्बर सेठिया

माननीय मुख्यमंत्री जी का भेंट मुलाकात कार्यक्रम में 93 पंचायत की समस्या  की मांग की गई - नीलाम्बर सेठिया
माननीय मुख्यमंत्री जी का भेंट मुलाकात कार्यक्रम में 93 पंचायत की समस्या  की मांग की गई - नीलाम्बर सेठिया

बस्तर विधानसभा बस्तर,बकावंड  ब्लाक के विभिन्न मांगें मुक्तिमोर्चा के मुख्य संयोजक नवनीत चांद व भरत कश्यप के निर्देश अनुसार

जगदलपुर।

नीलाम्बर सेठिया जिला उपाध्यक्ष, बस्तर विधानसभा प्रभारी नेतृत्व में 12 सूत्रों मांग को लेकर पहुंचे मुक्ति मोर्चा दिया पावती

1. बस्तर विधानसभा में किसानों को नहरों की जाल बिछाकर डबल खेती किया जाए।

2. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बकावंड 30 बेड से बढ़ाकर 100 बेड किया जाए ब्लड बैंक सोनोग्राफी गर्भ महिला सर्जरी डॉक्टर की कमी एवं उपकरण एवं दवाई की कमी 93 पंचायत की जनता स्वास्थ्य के लिए परेशान।

​​​​​​

3. जनपद पंचायत बकावंड पिछले वर्ष 2020 से 2022 के मध्य 93 पंचायत की बुनियादी सुविधा पानी सीसी सड़क नाली पुलिया जर्जर भवन नल जल योजना बिजली पेंशन राशन कार्ड गैस स्वस्थ भारत मिशन शौचालय जनपद पंचायत बकावंड के विभिन्न ग्राम पंचायत अवगत किया जा रहा है फिर भी समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा है।

4. बस्तर ब्लॉक बकावंड ब्लॉक में अवैध गिट्टी रेत एवं मुरूम खनन पर रोक लगाकर माफियाओं की जांच किया जाए।

5. PMGyप्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की गुणवत्ता कार्यों की जांच करें और चौड़ीकरण किया जाए।

6. बकावंड महाविद्यालय गर्ल्स हॉस्टल 200 सीट व बॉयज हॉस्टल 200 सीट व लाइब्रेरी पीजीडीसीए डिप्लोमा कंप्यूटर कोर्स शिक्षक की कमी क्रिकेट ग्राउंड खेल की विस्तारित किया जाए।

7. बकावंड मुख्यालय में अंग्रेजी माध्यम स्वामी आत्मानंद स्कूल खोला जाए।

8. महिला एवं बाल विकास बकावंड के द्वारा कुपोषण के योजना के वंचित जांच एवं ग्रामीण के सार्वजनिक लाभान्वित करें।

9. एक किलोमीटर से पानी के परेशान से जनता शस्त्र ग्राम पंचायत सुंडीपारा  में नल जल योजना या सोलर के माध्यम से पानी उपलब्ध किया जाए।

10. बकावंड राजनगर से बस्तर सड़क चौड़ीकरण दिनोंदिन दुर्घटना से जनता परेशान हो रही है जल्द से चौड़ीकरण विस्तारित किया जाए।
 

11. बकावंड चौकी को थाना बनाया जाए।
 

12. ग्रामपंचायत उडीयापाल अंग्रेजी माध्यम स्कूल स्वामी आत्मानंद खोला जाए।

इस दौरान नोबी निषाद ब्लॉक उपाध्यक्ष, अनाम बघेल ब्लॉक उपाध्यक्ष,  ब्लॉक अध्यक्ष नीलांबर भद्रे, ब्लाक सचिव शंकर बघेल , ब्लॉक महामंत्री मितेश बिसाई, ब्लॉक उपाध्यक्ष नरपति बघेल पदाधिकारियों द्वारा ज्ञापन सौंपकर पावती लिया गया।