उर्स कमेटी के संयोजक इरफान सिद्दीकी ने तकिया मजार में होने वाली तीन दिवसीय सालाना उर्स के संबंध में लिखा कलेक्टर को पत्र

Urs Committee convener Irfan Siddiqui at Takiya Mazar. Regarding the three-day annual Urs to be held in Wrote letter to the collector

उर्स कमेटी के संयोजक इरफान सिद्दीकी ने तकिया मजार 



में होने वाली तीन दिवसीय सालाना उर्स के संबंध में 



लिखा कलेक्टर को पत्र
उर्स कमेटी के संयोजक इरफान सिद्दीकी ने तकिया मजार में होने वाली तीन दिवसीय सालाना उर्स के संबंध में लिखा कलेक्टर को पत्र

अम्बिकापुर| तकिया उर्स कमेटी से सयोंजक इरफान सिद्दीकी ने आज सरगुजा कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी को पत्र लिखकर कहा कि तकिया मज़ार में होने वाले 3 दिवसीय सालाना उर्स 20, 21 व 22 मई 2024 को मनाया जाना है। 20 मई को संदल एवं चादर पोशी, 21 मई को वसीम साबरी व रानी वारसी एवं 22 मई को जुनैद सुल्तानी व रानी वारसी का कवल्ली होना है, जिसमे छत्तीसगढ़ सहित अन्य प्रदेशों से सर्व धर्म के लोग हज़ारों की संख्या में जायरीन तकिया उर्स में पहुँचते हैं। जिसमे किसी प्रकार का कोई अप्रिय घटना ना हो जिसके लिए प्रत्येक वर्ष की तरह शांति समिति की बैठक आयोजित, पेयजल, विधुत व्यवस्था, साफ-सफाई, रोड रिपेयरिंग, पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था, कार्यक्रम हेतु नोडल अधिकारी की नियुक्ति एवं पर्याप्त स्वस्थ व्यवस्था हेतु निर्देशित करने को कहा गया है। 

​​