7th pay commission : कर्मचारियों के डीए पर लग सकती है रोक, यहाँ पर देखे lates updates…

7th pay commission: DA of employees may be banned 7th pay commission DA of employees may be banned जुलाई में इसे फ‍िर से रिवाइज करने की तैयारी चल रही है। इस बीच महंगाई भत्ते की बात करें तो आंकड़े आना शुरु हो गए हैं। अब तक जारी आंकड़ों को देखा जाए तो यही लग रहा है क‍ि अगले महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी होने की संभावना काफी कम मानी जा रही है।(7th pay commission DA of employees may be banned)

7th pay commission : कर्मचारियों के डीए पर लग सकती है रोक, यहाँ पर देखे lates updates…
7th pay commission : कर्मचारियों के डीए पर लग सकती है रोक, यहाँ पर देखे lates updates…

7th pay commission DA of employees may be banned

 जुलाई में इसे फ‍िर से रिवाइज करने की तैयारी चल रही है। इस बीच महंगाई भत्ते की बात करें तो आंकड़े आना शुरु हो गए हैं। अब तक जारी आंकड़ों को देखा जाए तो यही लग रहा है क‍ि अगले महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी होने की संभावना काफी कम मानी जा रही है।(7th pay commission DA of employees may be banned)

सरकार की तरफ देखा जाए तो प‍िछले द‍िनों केंद्रीय कर्मचार‍ियों के डीए हाइक का तोहफा मिलना शुरु हो गया था। इस ऐलान के साथ ही सरकार द्वारा डीए 31 प्रत‍िशत से बढ़ाने के बाद 34 प्रत‍िशत किया गया था व‍ित्‍त मंत्रालय की ओर से डीए एर‍ियर भी मंजरी मिलने का कार्य हुआ है। कर्मचारियों को जुलाई में बढ़ने वाले डीए का इंतजार हो रहा है।

जुलाई में DA बढ़ोतरी की नहीं है उम्मीद

जानकारी के मुताबिक केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employee) का महंगाई भत्ता (Mehngai Bhatta) साल में दो बार रिवाइज करवाए जाने की प्रक्रिया है। पहला रिवीजन जनवरी से जून तक के लिए किया जाता है।(7th pay commission DA of employees may be banned)

दूसरा जुलाई से दिसंबर के लिए करवाया जाता है। पहले डीए र‍िवीजन का ऐलान मार्च में कर दिया गया है। जुलाई में इसे फ‍िर से रिवाइज कर दिया जाएगा। इस बीच महंगाई भत्ते के आंकड़े आना शुरु हो गए हैं।(7th pay commission DA of employees may be banned)

अब तक जारी आंकड़ों से समझ आना शुरु हो गया है क‍ि अगले महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी होने की संभावना काफी कम लग रही है। अभी जनवरी और फरवरी AICPI इंडेक्स के आंकड़े आना शुरु हो गए हैं। इनमें दिसंबर 2021 के मुकाबले गिरावट होना शुरु हो गई है।(7th pay commission DA of employees may be banned)

कितना गिरा AICPI वाला आंकड़ा

दिसंबर 2021 को देखा जाए तो AICPI का आंकड़ा 125.4 पर पहुंच गया था। जनवरी 2022 में 0.3 अंक की गिरवाट करने के बाद यह 125.1 पर पहुंच चुका है। इसके बाद फरवरी में भी 0.1 अंक की गिरावट हो गई है।(7th pay commission DA of employees may be banned)

लगातार दो महीने गिरावट होने के बाद आशंका होने वाली है क‍ि जुलाई में शायद ही महंगाई भत्ते में इजाफा हो सकता है। अगर यह आंकड़ा इससे भी नीचे पहुंचना शुरु हो जाता है तो DA में बढ़ोतरी नहीं होने वाली है। 124 से नीचे जाने के बाद भी DA को स्थिर रखा जाना है।(7th pay commission DA of employees may be banned)

All India Consumer Price Index (AICPI) के आंकड़े श्रम और रोजगार मंत्रालय को देखा जाए तो देश के 88 औद्योगिक रूप से महत्वपूर्ण केंद्रों में स्थित 317 बाजारों से एकत्रित खुदरा कीमतों (Retail Prices) के आधार पर पर तय कर दिया जाता है।

इंडेक्‍स के मुताबिक 88 केंद्रों और पूरे देश के लिए तैयार किया जा चुका है। AICPI का यह आंकड़ा हर महीने की आखिरी वर्किंग डे को जारी होना शुरु हो जात है।(7th pay commission DA of employees may be banned)